प्रश्न-9 अगस्त, 2016 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी तृतीय द्विमासिक मौद्रिक नीति , 2016-17 के अनुसार, ‘चल-निधि समायोजन सुविधा’ (LAF) के अंतर्गत रिपो दर को कितने प्रतिशत के स्तर पर अपरिवर्तित रखा गया है?
तृतीय द्विमासिक मौद्रिक नीति, 2016-17प्रश्न-9 अगस्त, 2016 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी तृतीय द्विमासिक मौद्रिक नीति, 2016-17 के अनुसार, ‘चल-निधि समायोजन सुविधा’ (LAF) के अंतर्गत रिपो दर को कितने प्रतिशत के स्तर पर अपरिवर्तित रखा गया है?(a)7.25 प्रतिशत(b)6.50 प्रतिशत(c)6.25 प्रतिशत(d)6.75 प्रतिशतउत्तर-(b) संबंधित तथ्य9 अगस्त, 2016 को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. रघुराम जी. राजन द्वारा तृतीय द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2016-17 (Third Bi-Monetary Policy Statement, 2016-17) जारी किया गया।भारतीय रिजर्व बैंक ने ‘तृतीय द्विमासिक मौद्रिक नीति’ में नीति दरों, आरक्षित नगदी निधि अनुपात, निवल मांग एवं मियादी देयताओं को अपरिवर्तित रखा है।तृतीय द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य में चल-निधि समयोजन सुविधा (Liquidity Adjustment Facility: LAF) के अंतर्गत रिपो दर में कोई परिवर्तन किए बिना इसे 6.50 प्रतिशत पर रखा गया है।ज्ञातव्य है कि 5 अप्रैल, 2016 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रथम द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य-2016-17 में रिपो दर 6.75 प्रतिशत से 25 आधार अंक घटाकर 6.50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी।अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के ‘नगद आरक्षित अनुपात’ (Cash Reserve Ratio : CRR) को अपरिवर्तित रखते हुए इसे निवल मांग और मियादी देयताओं’ (Net Demand and Time Liabilities: NDTL) के 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के ‘सांविधिक चलनिधि अनुपात (SLR: Statutory Liquidity Ratio) को अपरिवर्तित रखते हुए 21.25 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है।परिणामतः चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत रिवर्स रिपो रेट (Reverse Repo Rate) 6.00 प्रतिशत तथा सीमांत सुविधा दर (Marginal Standing Facility Rate) और बैंक दर 7.00 प्रतिशत है।भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2016-17 के लिए जीवीए (Gross Value Added: GVA) वृद्धि 7.6 प्रतिशत रहने का पुनः अनुमान लगाया है।गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. रघुराम जी. राजन द्वारा जारी यह अंतिम मौद्रिक नीति है।उल् लेख नीय है कि 4 सितंबर, 2016 को उनका 3 वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।चतुर्थ द्विमासिक मौद्रिक नीति, 2016-17 की घोषणा 4 अक्टूबर, 2016 को की जाएगी।संबंधित लिंक भी देखें…https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=37734 तृतीय द्विमासिक मौद्रिक नीति, 2016-17 | Free Current Affairs PDF Download, Free Current Affairs