अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में ‘नासा’ (NASA) एवं ‘यूरोपीय स्पेस एजेंसी’ (ESA) का वर्चस्व कायम रहा है। हाल के वर्षों में एशियाई देशों चीन, जापान व भारत ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। विश्व के अधिकांश देश अपने उपग्रह प्रक्षेपण के लिए भारत की तरफ रुख कर रहे हैं। इसका कारण भारत की उपग्रह प्रक्षेपण की शत-प्रतिशत सफलता एवं कम लागत है।
जापानी उपग्रह जेसीसैट-14 का सफल प्रक्षेपण - सम-सामयिक घटना चक्र प्रकाशन, Sam Samayik Ghatna Chakra