प्रश्न-अभी हाल ही में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री अनिल सिसौदिया द्वारा दिल्ली सरकार की जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण की वार्षिक रिपोर्ट, 2015 जारी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में प्रतिदिन बच्चों की जन्म दर की औसत संख्या क्या है?
दिल्ली सरकार की जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण रिपोर्ट , 2015प्रश्न-अभी हाल ही में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री अनिल सिसौदिया द्वारा दिल्ली सरकार की जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण की वार्षिक रिपोर्ट, 2015 जारी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में प्रतिदिन बच्चों की जन्म दर की औसत संख्या क्या है?(a) 1050(b) 1040(c) 1025(d) 1030उत्तर-(c) संबंधित तथ्य3 अगस्त, 2016 को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री अनिल सिसौदिया द्वारा दिल्ली सरकार की जन्म एवं मृत्य पंजीकरण की वार्षिक रिपोर्ट, 2015 जारी की गयी।इस रिपोर्ट में वर्ष, 2015 में महिला/पुरुष अनुपात 896/1000 है, जबकि वर्ष 2014 में महिला/पुरुष अनुपात 898/1000 था।दिल्ली में प्रतिदिन बच्चों की जन्मदर की औसत संख्या-3,74,012 है तथा वर्ष 2014 में संख्या 3,73,693 थी।वर्ष 2015 में पंजीकृत जन्म संख्या में 319 की वृद्धि हुई है।प्रतिदर्श पंजीकरण प्रणाली के अनुसार वर्ष, 2012 में शिशु मृत्युदर-25 प्रति हजार, वर्ष 2013 में शिशु मृत्युदर-24 प्रति हजार तथा वर्ष 2014 में शिशु मृत्युदर-20 प्रति हजार।वर्ष 2015 में शिशु जन्मदर 20.5 प्रति हजार तथा वर्ष, 2014 में शिशु जन्मदर-20.88 प्रति हजार।जन्म और मृत्यु का पंजीकरण तीन नगर निगमों, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और दिल्ली छावनी बोर्ड द्वारा किया जाता है।उल् लेख नीय है कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार दिल्ली की जनसंख्या 1.6 करोड़ थी, जिसमें 89 लाख पुरुष एवं 78 लाख महिला शामिल हैं।संबंधित लिंक भी देखें…http://www.delhi.gov.in/wps/wcm/connect/fbf461804db49ab688388860df6178b3/final+annual+report+2015.pdf?MOD=AJPERES&lmod=1166129787&CACHEID=fbf461804db49ab688388860df6178b3http://indiatoday.intoday.in/story/1.25-lakh-deaths-in-delhi-in-2015-62-pc-at-hospitals-report/1/731502.htmlhttp://www.ptinews.com/news/7726113_Delhi-records-3-16-lakh-institutional-births-in-2015.htmlhttp://delhi.gov.in/wps/wcm/connect/doit_publicity/Information+and+Publicity/Press+Release/Chief+Minister/Deputy+Chief+Minister+Releases+Annual+Report+on+Registration+of+Births+and+Deaths+in+Delhi2014+,+27th+August+2015 दिल्ली सरकार की जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण रिपोर्ट, 2015 | Free Current Affairs PDF Download, Free Current Affairs