प्रश्न-29 अगस्त, 2016 को मधुकर गुप्ता की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपी। यह समिति संबंधित है-
प्रश्न-29 अगस्त, 2016 को मधुकर गुप्ता की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपी। यह समिति संबंधित है-
(a) भारत में बांग्लादेशी नागरिकों को पहचान से संबंधित
(b ) ई-वीजा से संबंधित
(c) भारत-पाक सीमा को मजबूती तथा उसकी भेद्यता से संबंधित
(d) भारत-बांग्ला सीमा को मजबूती तथा भेद्यता से संबंधित
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
- 29 अगस्त, 2016 को मधुकर गुप्ता की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपी
- गौरतलब है कि अप्रैल, 2016 में गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने और भारत-पाक सीमा अवस्थित बाड़ में दरार एवं उसकी भेद्यता से संबंधित मसले को सुलझाने के लिए पूर्व गृह सचिव मधुकर गुप्ता की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी थी।
- समिति ने खतरे की अवधारणा पर चर्चाओं, क्षेत्रों के दौरे और हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के जरिए विस्तृत अध्ययन किया है।
- समिति ने भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के बारे में व्यापक सिफारिशें की हैं।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53834
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149312
http://indiatoday.intoday.in/story/madhukar-gupta-committee-submits-its-report-to-rajnath-singh-on-india-pakistan-border/1/751678.html