हम में से ज्यादातर लोगों की आदत होती है. हम ATM से पैसे निकालते हैं और उसे जेब या पर्स में रख लेते हैं. हमें लगता है, ठीक ही निकला होगा. ज्यादा से ज्यादा बस गिन लेते हैं. बैंकों पर भरोसे की वजह से हम उससे निकले नोटों को लेकर सबसे ज्यादा लापरवाह होते हैं. अगर आप भी ऐसा ही करते हैं, तो ये खबर पढ़िए.
उत्तर प्रदेश में एक जिला है- बरेली. यहां एक सुभाषनगर नाम का इलाका है. रविवार को इसके एक ATM से नकली नोट निकले. किसी के ऊपर ‘भारतीय मनोरंजन बैंक’ लिखा था. किसी के ऊपर चूरन छाप. किसी के ऊपर चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया. ऐसा नहीं कि बस एक आदमी को मिले हों ये नकली नोट. करीब तीन-चार लोगों ने इसी तरह के नकली नोट मिलने की शिकायत की है. सारे नकली नोट 500 रुपये जैसे थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक आदमी ने ATM से 1,000 रुपये निकाले. जो दो 500 के नोट ATM से निकले, उनमें से एक नकली था. इसके ऊपर ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा था. वैसे इस तरह का वाकया पहले भी हो चुका है. पहले भी कुछ एटीएम से ऐसे नकली नोट निकल चुके हैं.
असली 500 के नोट से बहुत मिलता-जुलता है
ये नकली नोट रिजर्व बैंक के निकाले असली 500 रुपये के नोटों से काफी मिलते-जुलते हैं. जिस ATM में ये हुआ, वो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का है. ATM में पैसे कौन भरता है? बैंक. बैंक ये काम कैश मैनेजमेंट फर्म्स से करवाती हैं. इन फर्म्स के कर्मचारी ATM मशीनों में कैश रीफिल करते हैं. तो क्या किसी कर्मचारी ने जान-बूझकर ये नकली नोट वहां रखे होंगे? या फिर ये नकली नोट बैंक के सिस्टम में घुस गए? फिलहाल इन सवालों का कोई जवाब नहीं है. मालूम बस ये है कि हम बड़े जतन से असली और नकली नोट में अंतर करना सीखते हैं. ताकि बाहर कहीं न ठगे जाएं. इतनी सावधानी बरतते हैं. ऐसे में अगर एटीएम से चूरन छाप नोट निकलें, तो आदमी क्या करेगा?
इन नकली नोटों में भारतीय रिजर्व बैंक की जगह कुछ और लिखा है. सीरियल नंबर लगातार कई बार 0 है. जहां ‘मैं धारक को 500 रुपए अदा करने का वचन देता हूं’ टाइप की लाइन लिखी होती है, वहां रुपए की जगह कूपन लिखा है. साइड में चूरन लेबल लिखा है. लेकिन ध्यान न दें, तो असली नोट जैसा लगता है.
पहले से ही कैश की मारा-मारी है
जिस ATM पर ये हुआ, वहां कोई गार्ड नहीं होता. रविवार सुबह एक अशोक कुमार पाठक नाम के एक बुजुर्ग ने ATM से 4,500 रुपये निकाले. इन नोटों में से कुछ ऐसे थे, जिनके ऊपर ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा था. जब उन्होंने शिकायत की, तो मालूम चला कि उनसे पहले भी कुछ लोगों के साथ ऐसा हो चुका है. लोग वैसे ही ATM से कैश न निकलने पर परेशान हैं. उन्हें कैश के लिए काफी भटकना पड़ रहा है. ऊपर से अब ये नकली नोट निकलने की आफत.
वायरल ऑडियो में हिस्ट्रीशीटर से पुलिस वाला बोला – ‘बीजेपी नेताओं को मैनेज करो, तभी जिंदा बच पाओगे’