'बिग बॉस 11' की फाइनलिस्ट और पहली रनरअप बनीं हिना खान के सोशल मीडिया पर काफी फैन्स हैं और उन्होंने काफी सालों तक छोटे पर्दे पर दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है. जिसके बाद वह एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं और इस बार उनका लुक पहले से काफी अलग है. दरअसल, हाल ही में हिना खान ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह बिलकुल देसी अंदाज में नजर आ रही हैं.
गौरतलब है कि हिना खान 'बिग बॉस 11' में अपने स्टाइल और अपने लुक्स को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं. शो में उन्हें फैशन डीवा का खिताब दिया गया था जिसके बाद वह कई शोज में रैंप वॉक करते हुए भी नजर आईं लेकिन अपने नए प्रोजेक्ट में वह किसी डीवा की तरह नहीं बल्कि बिलकुल अलग लुक में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके इस नए प्रोजेक्ट का नाम 'स्मार्ट फोन' है. हिना ने अपने लुक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एक्टिंग के लिए मेरे प्यार ने मुझसे कई चुनौतियों का सामना कराया है और मुझे खुद को चुनौती देना अच्छा लगता है. अलग-अलग करेक्टर निभाने से मेरी क्षमता में सुधार होता है. मैं उम्मीद करती हूं कि आपको मेरा नया लुक पसंद आएगा'.
बता दें, हिना खान ने 8 सालों तक सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से दर्शकों का मनोरंजन किया है. इस सीरियल में वह अक्षरा सिंघानिया की भूमिका में दिखाई दीं थी और इसके बाद उन्होंने कलर्स के शो फियर फेक्टर खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में काम किया है. हाल ही में हिना को दादा साहेब फाल्के एक्सिलेंस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. इतना ही नहीं उन्हें टीवी में किए गए अपने काम के लिए कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है. खैर हिना खान के फैन्स के लिए यह गुड न्यूज है कि फाइनली वह दोबारा मनोरंजन करने आ रही हैं.