कठुआ और उन्नाव दुष्कर्म के मामलों पर पूरे देश में आक्रोश है. इन घटनाओं पर भोजपुरी फिल्म कलाकारों की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. भोजपुरी एक्टर रवि किशन का मानना है कि मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को मौत की सजा मिलनी चाहिए. रवि किशन इन दिनों भोजपुरी फिल्म ‘सनकी दरोगा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में भी रवि किशन बलात्कारियों को हथौड़े से मारकर मौत की सजा देते हैं.
रविकिशन ने बलात्कार करने वालों पर बड़ा बयान दिया
बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता रवि किशन ‘सनकी दरोगा’ बनकर अपराधियों पर हथौड़ा चलाते नजर आने वाले हैं. दरअसल, फिल्म सनकी दरोगा की शूटिंग यूपी के उन्नाव जिले में चल रही है, इसी सिलसिले में रविकिशन उन्नाव में हैं, रविकिशन ने बलात्कार करने वालों पर बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि रेपिस्ट को हथौड़ों से मारना चाहिए. रवि कहते हैं कि मेरी भी बेटियां हैं. ऐसी खबरें जब पढ़ता या सुनता हूं तो उन्हीं का चेहरा आखों के सामने आ जाता है.
ऐसी घटनाओं में नहीं हो राजनीति
रवि किशन के अनुसार जब भी ऐसी खबरें पढ़ते या सुनते हैं तो आखों के सामने अपनी बेटी आ जाती है. इंसान को हर ऐसी घटना को अपने परिवार से जोड़कर देखना चाहिए. ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए. हमें बेटियों के सम्मान के लिए आगे आना होगा. अपने घर की बेटी की रतह ही अन्य बेटियों के लिए आवाज उठानी होगी.
दरिंदों को रोकने के लिए मौत का भय जरूरी
रवि किशन ने सवाल किया कि ऐसी हैवानियत कोई भला कैसे कर सकता है. इन दरिंदों को रोकने के लिए मौत का भय जरूरी है. दुष्कर्म का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए. कहा कि एक व्यक्ति दुष्कर्म के आरोप में 12 बार गिरफ्तार किया गया था. वह बार-बार दुष्कर्म करने की हिम्मत इस कारण कर रहा था कि उसे कानून का डर नहीं था. वो बार-बार ऐसी हिम्मत इसीलिए कर रहा था क्योंकि उसे डर नहीं था.
रील लाइफ बलात्कारियों को दे रहे ऐसी मौत
रवि किशन ने अपनी फिल्म ‘सनकी दरोगा’ की बाबत कहा कि यह आज के माहौल पर बनी अच्छी फिल्म है. इसमें वे सिस्टम के खिलाफ खड़े पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. वह बलात्कारियों को हथौड़े से मौत की सजा देता है.
Source: live cities news