हवाई जहाज़, जो सवारी करते हैं उनके लिए आम, जो नहीं कर पाते उनके लिए बेहद ख़ास. बचपन में हम ऐरोप्लेन को कोई बड़ी सी चिड़िया ही समझते थे. अच्छा लगता था उस सफ़ेद सी उड़ती चीज़ को देखना.
हवाई जहाज़ को सफ़ेद रंगने के पीछे एक कारण है, सफ़ेद रंग अपने अंदर सूर्य की किरणों को सोख लेता है और कोई भी लाइट रिफ़्लेक्ट नहीं करता.
हवाई जहाज़ अगर रंगीन हों तो कैसे लगेंगे, कभी सोचा है? सोचा ही होगा. पर दुनिया में ऐसे बहुत से हवाई जहाज़ हैं जो सफ़ेद नहीं, रंगीन हैं.
दुनिया में कई पेंटेड हवाई जहाज़ हैं, जानिये ऐसे ही 9 हवाई जहाज़ों के बारे में-
1.Frozen Aeroplane, WestJet
2013 में कनेडियन एयरलाइन WestJet ने Animated Film Frozen थीम पर अपने एक हवाईजहाज़ को पेंट करवाया. फ़िल्म के 3 किरदार, Anna, Elsa और Olaf भी इस पर पेंट किये गये. 6 लोगों ने 12 घंटे की शिफ़्ट में काम करके, 21 दिनों में इस प्लेन को पूरा पेंट किया. इस हवाईजहाज़ को पेंट करने में 170 गैलन पेंट लगा.
2. Dubai के Personalized Aircraft
दुबई के अमीरों के शौक़ किसी से छिपे नहीं हैं. यूनाइटेड अरब एमिरेट्स ने अपने 33 जेट्स को पूरी तरह से पेंट कर दिया है. एमिरेट्स के कलेक्शन में कुछ गज़ब के पेंटड जेट्स भी हैं जैसे, The Real Madrid A380, The United for Wildlife, The Arsenal 777 आदि.
3. Gol, Delta और Air France का Rock in Rio Airplane
इस लाजवाब ऐरोप्लेन को John Brambitt ने पेंट किया है. लोग पेंट के लिए ब्रश का इस्तेमाल करते हैं, पर John अपनी उंगलियों से ही गज़ब की कलाकृतियां बना देते हैं. हैरानी की बात है कि John देख नहीं सकते. John कई सालों से पेंटिंग कर रहे हैं और Epilepsy के कारण उन्होंने अपनी आंखों की रौशनी खो दी. पर उनकी पेंटिंग्स को देखकर ये बता पाना मुश्किल है.
4. All Nippon Airways के Star War Planes
जापान के All Nippon Airways ने 5 साल का 'Star Wars Project' लॉन्च किया था. मशहूर मूवी-सीरिज़ की तर्ज़ पर इस एयरलाइनर ने अपने कुछ प्लेन्स को पेंट करवाया.
5. Kulula का Fun Flying 101 Airplane
Johannesberg की कम बजट की एयरलाइन है Kulula. फरवरी 2010 में इस एयरलाइन ने Flying 101 लॉन्च किया. इस Boeing में ऐरोप्लेन के अलग-अलग हिस्सों को दर्शाया गया.
बेहतरीन आईडिया है ये, ज्ञान भी मिल गया और पेंटिंग भी हो गई.
6. Air New Zealand का Dragon Smaug Aircraft
2013 में New Zealand के नेशनल एयरलाइनर ने Smaug ड्रैगन को अपने हवाईजहाज़ पर पेंट करवाया. The Hobbit Trilogy की दूसरे फ़िल्म के प्रीमियर को सेलिब्रेट करने के लिए इस ड्रैगन को पेंट करवाया गया था.
7. EVA का Hello Kitty Airplane
EVA ने अपने Boeing 777-300ER पर Hello Kitty कार्टून को पेंट करवाया. दूर से देखने में ये बहुत क्यूट लगता है. प्लेन का Interior भी इसी थीम पर है.
8. Icelandair का Glacier-Themed Airplane
Icelandair ने इसी साल अपना Glacier-Theme हवाई जहाज़ लॉन्च किया. ये एयरलाइन अपने हवाई जहाज़ों का नाम ज्वालामुखियों के नाम पर रखती है. पर इस हवाईजहाज़ का नाम Vatnajokull ग्लेशियर के नाम पर रखा गया.
9. Norway का Freddie Mercury Airplane
Queen Band के गायक, Freddie Mercury को ट्रिब्यूट देने के लिए उनकी तस्वीर एक ऐरोप्लेन पर पेंट की गई. 1991 नवंबर में Freddie की मृत्यु हो गई थी.
कमाल की तस्वीरें थीं, है ना?