1/6
पाकिस्तान के मशहूर एक्टर और गायक अली जफर पर उनकी महिला साथी कलाकार मीशा शफी ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. मीशा शफी ने एक ट्वीट करते हुए अली जफर पर ये गंभीर आरोप लगाए. हालांकि अली जफर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे इन आरोप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. दोनों कलाकारों ने ये आरोप-प्रत्यारोप सोशल मीडिया के द्वारा एकदूसरे पर लगाए हैं. (फोटो साभार: @ali_zafar)
2/6
मीशा शफी पाकिस्तान की चर्चित अदाकार और गायिका भी हैं. गुरुवार को उन्होंने एक लंबे-चौड़े ट्वीट में अली जफर पर ये आरोप लगाए. मीशा ने लिखा कि अपनी आपबीती को साझा करने का फैसला मुश्किल था, लेकिन उन्हें लगा कि खामोश रहने की संस्कृति को तोड़ने जरूरी है. (फोटो साभार: @meesha.shafi)
3/6
मीशा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इसे साझा करके मुझे लगता है कि यौन उत्पीड़न के अपने खुद के तर्जुबे के बारे में बोल कर मैं खामोशी अख्तियार करने की संस्कृति को तोड़ दूंगी जो हमारे समाज में व्याप्त है. बोलना आसान नहीं है, लेकिन खामोश रहना मुश्किल है. मेरा जमीर और इसकी इजाजत नहीं देगा. #मी टू, अभियान के तहत उन्होंने यह ट्वीट पोस्ट किया है. (फोटो साभार: @meesha.shafi)
4/6
मीशा अपने ट्वीट में लिखती हैं कि ये घटनाएं तब नहीं हुईं जब मैं युवा थी या तब मैं उद्योग में आ रही थी. यह तब हुआ जब मैं सशक्त और संपन्न महिला हूं जो अपने ख्यालात रखने के लिए जानी जाती है. यह मेरे साथ तब हुआ जब मैं दो बच्चों की मां हूं. हालांकि मीशा ने इस बारे में केवल सोशल मीडिया पर ही अपने ख्यालात शेयर किए हैं. पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. (फोटो साभार: @meesha.shafi)
5/6
अपने ऊपर लगे आरोपों पर अली जफर ने कहा कि वे अपने साथी द्वारा लगाए आरोपों पर दुखी हैं, क्योंकि उनके ये आरोप बेबुनियादी हैं. अली ने कहा कि वे इस मामलों को कानूनी रूप से निपटेंगे. (फोटो साभार: @meesha.shafi)
6/6