वीएचपी नेता अभिषेक मिश्रा को निर्मला सीतारमण और धर्मेंद्र प्रधान जैसे केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कोई नहीं जानता था. लेकिन मुसलमानों के साथ उनकी ‘टची सिचुएशन’ के चलते अब पूरा देश जान गया है. अभिषेक ने ओला कैब पर बुकिंग की. पता चला ड्राइवर मुसलमान है. कैब कैंसिल की और स्क्रीनशॉट ट्वीट कर दिया. ओला ने उनको जवाब दिया कि ओला भी अपने देश की तरह सेकुलर है. धर्म, जाति, जेंडर और पंथ के आधार पर अपने ड्राइवर्स और ग्राहकों से भेदभाव नहीं कर सकते.
ये छीछालेदर का सबसे छोटा हिस्सा है. हमें अभिषेक के बारे में कुछ ऐसी बातें पता चलीं हैं जो खुद उन्हें भी नहीं पता हैं. प्लीज उन तक जरूर पहुंचाएं.
#1
अभिषेक मिश्रा समोसा नहीं खाते हैं. उसे देखते ही कचौरी ऑर्डर कर देते हैं. कभी कोई समोसा दे जाए तो उसे चार गालियां देकर समोसा पैरों तले कुचलकर उसका आलू बाहर निकाल देते हैं. वजह ये है कि समोसा सबसे पहले ईरान में बनना शुरू हुआ और इसका नाम फारसी के संबोसाग शब्द से बना है. मोहम्मद गजनवी के शाही दरबार में एक नमकीन डिश परोसी जाती थी जिसे मीट कीमा और सूखा मेवा भरकर बनाया जाता था वहां से 2000 साल पहले समोसा भारत आया.
#2
बात पेट और स्वाद की हो रही है तो जान लो कि जलेबी देखते ही अभिषेक मिश्रा का मुंह कड़वा हो जाता है और तन बदन में आग लग जाती है. क्योंकि ये भी अरब से आई है और अरबी में इसे जलाबिया कहा जाता है. करीब 500 ईसापूर्व जलेबी ने भारत की धरती पर कदम रखा. मुसलमानों से संबंध होने के कारण अभिषेक इस मिठाई से नफरत करते हैं.
#3
यही हाल गुलाब जामुन का है. ये 14वीं सदी में मिडिल ईस्ट से आया. ईरान में इसको लुकमत अलकादी कहा जाता है और इस नाम की वजह से अभिषेक मिश्रा गुलाब जामुन को हाथ नहीं लगाते.
#4
अभिषेक पैदल चलते हैं या फिर हाथी से. घोड़े की सवारी नहीं करते क्योंकि वो भी मिडिल ईस्ट से आए. अरबी नस्ल के घोड़े क्रॉस होकर यहीं के हो गए. गाड़ी भी इस्तेमाल नहीं करते क्योंकि उसमें डीजल पेट्रोल पड़ता है. और ये कहां से आता है वो दुनिया जानती है.
#5
मिश्रा जी व्रत उपवास नहीं रखते. क्योंकि अपने यहां व्रत में सेंधा नमक खाया जाता है जो इत्तेफाक से पाकिस्तान के सिंध से आता है. और इत्तेफाक से पाकिस्तान भी मुस्लिम देश है.
खाने के नाम पर अभिषेक सिर्फ और सिर्फ छोले भटूरे खाते हैं क्योंकि वो पंजाब ओरिजिन के हैं.
इतनी जानकारी हमने दी है अपने विश्वस्त सूत्रों से निकालकर. आपके पास भी कुछ हो तो प्लीज उन्हें जरूर बताएं.