एक और रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने बेंगलुरु को आईपीएल के 11वें सीजन में पांच विकेट से हरा दिया.
1/5
चेन्नई ने बुधवार रात आईपीएल के 11वें सीजन में एक और रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 206 रनों की विशाल चुनौती रखी थी जिसे चेन्नई ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत में मैन ऑफ द मैच रहे धोनी ने 34 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 70 रनों की पारी खेली और अंबाती रायडू की 53 गेंदों में आठ छक्के और तीन चौकों से सजी 82 रनों की पारी की मदद से एक बार फिर चेन्नई को अपने अंदाज में छक्का लगा कर चेन्नई को जीत दिला दी. (फोटो : IANS)
2/5
इस मैच में कई रोचक बातें हुई. इनमें सबसे खास महेंद्र सिंह धोनी का छक्का लगा कर जीत दिलाना रहा जिसने साल 2011 के विश्वकप की यादें ताजा कर दीं. मैच का अंतिम ओवर कर रहे कोरी एंडरसन को ओवर की चौथी गेंद फेंकनी थी. चेन्नई को जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी. धोनी ने जैसे पहले ही पढ़ लिया था कि एंडरसन ऑफ स्टंप के बाहर वाइड यार्कर फेंकेंगे, और एंडरसन ने वही किया. धोनी इसके लिए पहले से ही तैयार थे. वे पहले ही ऑफ स्टंप के बाहर आए और बिलकुल उसी अंदाज में डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया जैसा उन्होंने 2011 के फाइनल में किया था. तब भी धोनी ने करीब करीब ऐसा ही शॉट लगा कर भारत को विश्वकप जिताया था.(फोटो : IANS)
3/5
इस मैच में चेन्नई की पारी में विराट की टीम की कुछ धुंआधार पारियां धूमिल हो गई. जिसमें सबसे शानदार बल्लेबाजी एबी डिविलियर्स की थी. डिविलियर्स ने इस पारी में 111 मीटर का छक्का लगा. जब पारी का 11वां ओवर इमरान ताहिर कर रहे थे. तो डिविलियर्स अपने पूरे फॉर्म थे. उन्होंने चेन्नई के किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्शा था. एक छक्के और एक चौका लगाने के बाद भी डिविलियर्स का इरादा रुकने का नहीं लग रहा था. ताहिर के ओवर की चौथी गेंद पर एबी ने डीप मिड विकेट के ऊपर से लंबा छक्का लगाया जो सीधे वहां छत पर जा लगा. इस छक्के की लंबाई 111 मीटर निकली और यह टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का साबित हुआ. एबी ने इस टूर्नामेंट में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला. इससे पहले एबी ने 108 मीटर का छक्का लगाया था. (फोटो : IANS)
4/5
एबी डिविलियर्स ने अपनी धमाकेदार पारी में केवल 30 ही गेंदों पर आठ छक्के और दो चौके लगाते हुए 68 रनों की शानदार पारी खेली और टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का लगाने के साथ साथ ऑरेंज कैप भी हासिल कर ली. डिविलियर्स के अब इस टूर्नामेंट में 280 रन हो गए है. उन्होंने हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया जो 259 रन बना चुके हैं. लेकिन एबी ज्यादा देर ऑरेंज कैप अपने पास नहीं रख सके. अंबाती रायडू ने चेन्नई के लिए संवेदनशील लेकिन आतिशी पारी खेलते हुए 8 छक्कों और तीन चौकों से सजी 53 गेंदों पर 83 रनों बनाते हुए एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़कर उनसे ऑरेंज कैप छीन ली. रायडू के अब कुल रन 283 हो गए हैं. (फोटो : IANS)
5/5