25 अप्रैल, 2018. आसाराम को रेप के मामले में सज़ा का दिन. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया, हर जगह बस आसाराम चल रहा था. कोई अपने ‘बापू’ को डिफेंड करने में लगा था, तो कोई मौज लेने में. ज़्यादा संख्या मौज लेने वालों की ही थी. इसी बीच दोपहर 12:30 के करीब आईसीसी (International Cricket Council) के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट आया. ये दरअसल एक रीट्वीट था, मतलब जैसे फेसबुक में किसी दूसरे का पोस्ट शेयर करते हैं, वैसे ही ट्विटर में रीट्वीट होता है.
तो हुआ ये कि प्रतीक सिन्हा ने अपने हैंडल से आसाराम और मोदी का एक वीडियो ट्वीट किया. उसे आईसीसी ने रीट्वीट कर दिया. इस वीडियो में आसाराम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों साथ नज़र आ रहे हैं. इसे रीट्वीट करते हुए आईसीसी ने कैप्शन लिखा ‘नारायण-नारायण’. पहले वो ट्वीट देख लीजिए:
हालांकि इस ट्वीट को कुछ ही देर में हटा दिया गया. लेकिन तब तक आईसीसी के इस कांड के स्क्रीनशॉ़ट चलने शुरू हो चुके थे. हैरानी इस बात पर हुई कि आईसीसी, जो वर्ल्ड क्रिकेट को कंट्रोल करने वाली संस्था है, उसने आसाराम पर मजे लेने वाला ट्वीट किया. हो सकता है जो आईसीसी के ऑफिशियल हैंडल को चला रहा हो वो ये भूल गया कि ये रिट्वीट वो अपने निजी हैंडल से नहीं कर रहा है. हालांकि बाद में आईसीसी की ही हैंडल से एक और ट्वीट आया, जिसमें उन्होंने अपने उस ट्वीट के लिए माफी मांगी और कहा कि ऐसा करने वाले के खिलाफ जांच शुरू कर चुके हैं. लेकिन जब तक ये सब होता तब आसाराम के बाद आईसीसी की भी छीछालेदर शुरू हो चुकी थी. लोगों ने आईसीसी को इस ट्वीट के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
ऑल्ट न्यूज़ के सहसंस्थापक प्रतीक सिन्हा ने ये वीडियो ट्वीट किया था. ये नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो है, इसमें वो आसाराम के साथ मंच शेयर करते नज़र आ रहे हैं. इसमें आसाराम अपने सामने खड़ी भीड़ से मोदी के बारे में कह रहा है
ये कैसा अनोखा संगम है. धर्मसत्ता और राजसत्ता जब मिलते हैं, तो प्रजा का बेड़ा पार हो जाता है. मैं हमेशा से कहता था, लेकिन आज मुझे मेरा शिव मिल गया है.
When ICC tweeted about Asaram bapu but apologised later for non cricketing tweet