दिशा पटानी का नाम आज बॉलीवुड की सबसे हॉट और खूबसरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है. अभी दिशा को बॉलीवुड में आए 3 साल ही हुए हैं लेकिन इतने कम समय में उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है. दिशा के आज करोड़ों फैन्स हैं, जो उनकी ख़ूबसूरती के कायल हैं. दिशा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू नीरज पण्डे की फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से किया था. 2016 में रिलीज़ हुई ये फिल्म धोनी की बायोपिक थी.
बॉलीवुड में डेब्यू से पहले दिशा ने एक साउथ इंडियन फिल्म में भी काम किया था. उससे पहले दिशा मॉडलिंग करती थी. 7 साल की उम्र में दिशा ने अपना पहला फोटोशूट कराया था. इन फोटोज में दिशा बिलकुल अलग नजर आ रहीं हैं. हमें यकीन है कि इस फोटोशूट में आप दिशा को पहचान नहीं पाएंगे.
उत्तर प्रदेश में हुआ है जन्म
दिशा का जन्म उत्तरप्रदेश के बरेली शहर में हुआ था। दिशा पढाई में अच्छी थी और साइंटिस्ट बनना चाहती थी। फिर 2011 में लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में बी.टेक की पढाई के दौरान उन्हे मॉडलिंग का ऑफर आया। इस के बाद दिशा ने मॉडलिंग में ही अपना करियर बना लिया।
लखनऊ में कॉलेज के दौरान फेयरवेल पार्टी में दिशा को मिस कॉलेज चुना गया। इसके बाद उन्होंने मिस लखनऊ कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट किया.
बढ़ता गया मॉडलिंग करियर
2013 में दिशा ने 'फेमिना मिस इंदौर' कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया. इसमें वे फर्स्ट रनर अप रहीं। इस तरह दिशा का मॉडलिंग करियर आगे बढ़ता चला गया। मॉडलिंग करियर बनते देख दिशा ने मुंबई आने का मैन बना लिया। दिशा को उनकी फैमिली का अच्छा सपोर्ट मिला।
फिल्मों में एंट्री
2015 में दिशा कैडबरी डेयरी मिल्क के एक ऐड में नजर आईं थी। उस छोटे से एड में दिशा ने अपनी ख़ूबसूरती और स्माइल से सबका दिल जीत लिया। इसके बाद दिशा ने साउथ के मशहूर डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने उन्हें अपनी फिल्म लोफर का ऑफर दिया। इस तरह दिशा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा।
बॉलीवुड में दिशा का डेब्यू 2016 में फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से हुआ। हाल ही में रिलीज़ हुई बागी 2 दिशा की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है।
क्या आप इस लड़की को पहचान सकते हैं आज है बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस