हाँ! हाँ! हाँ! सही सुना आपने जल्दी ही एकता कपूर कारन जोहर की फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम पर एक टीवी शो बनाने जा रही है |
TellyChakkar.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, एकता 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' का टीवी वर्ज़न बनाने प्लानिंग कर रही हैं. बताया जा रहा है कि अमिताभ, शाहरूख़, काजोल, जया बच्चन, ऋतिक रोशन और करीना कपूर स्टारर मूवी की कहानी , सीरियल के रूप में दिखाई जाएगी. इसके लिए एकता और सोनी टीवी के बीच बातचीत जारी है|
देखने वाली बात ये होगी कि इतने बड़े-बड़े स्टार्टस के भूमिका में टीवी पर किसे लांच करेगी एकता | अभीतक शो के लीड रोल की कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है |
कभी ख़ुशी कभी गम दर्शकों को बहुत पसंद आई थी , अब देखने वाली बात यह है कि एकता का ये टीवी शो लोगो को कितना पसंद आता है | वैसे हमारी तरफ से एकता को अभी से ऑल द बेस्ट "