नई दिल्ली: यौन उत्पीड़न मामले में आसाराम बापू के खिलाफ बुधवार को जोधपुर की एक कोर्ट ने दोषी करार दिया. सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला सेंट्रल जेल के अंदर ही सुनाया गया. अनुयायियों के बीच आध्यात्मिक गुरु माने जाने वाले आसाराम बापू अकेले ऐसे बाबा नहीं हैं जो विवादों में आए हों. उनसे पहले भी कई बाबाओं पर गंभीर आरोप लग चुके हैं.
आसाराम बापू
आसाराम बापू यौन शोषण के आरोप में 2013 से ही जोधपुर जेल में बंद हैं. उन पर नाबालिग से रेप का आरोप है. आसाराम पर ये भी आरोप है कि वे आशीर्वाद देने के बहाने अपनी ही महिला भक्तों के साथ शारीरिक शोषण और छेड़छाड़ करते थे. इसके साथ ही जमीन हथियाने, बच्चों की हत्या समेत कई अन्य मामलों में भी आसाराम लिप्त हैं, जिनकी जांच जारी है. आसाराम के बेटे नारायण साईं पर यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं.
चंद्रास्वामी
चंद्रास्वामी को उनके अनुयायी संत के रूप में पूजते थे. उनकी राजनीति ज्ञों के बीच भी अच्छी खासी पैठ थी. राजनीतिज्ञों के बीच उनकी कितनी पकड़ थी इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के नजदीकी सलाहकार माने जाते थे. लेकिन चंद्रास्वामी पर भी कई संगीन आरोप लगे थे, जिनसे वे विवाद का हिस्सा बन गए थे. उन पर राजीव गांधी की हत्या का षड्यंत्र रचने जैसा गंभीर आरोप लगा था. इसके साथ ही हथियारों की दलाली, हवाला का कारोबार, विदेशी मुद्रा अधिनियम का उल्लंघन जैसे आरोप भी चंद्रास्वामी पर लगे.
संत रामपाल
नाम में संत लिए रामपाल देशद्रोह के एक मामले में फिलहाल हिसार जेल में बंद हैं. उन पर भी रेप, शारीरिक शोषण, गर्भपात सेंटर चलाए जाने जैसे कई संगीन आरोप लगे. रामपाल संत बनने से पहले सरकारी विभाग में इंजीनियर थे. कई सालों तक नौकरी करने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया और सत्संग करने लगे. इसके बाद उन्होंने खुद का आश्रम बसाया, जिसे सतलोक नाम दिया गया. लेकिन गिरफ्तारी के बाद इस आश्रम की जब तलाशी ली गई तो यहां पर गर्भपात सेंटर सहित नशीली दवाइयां और कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं जो रामपाल की संत की पहचान पर सवाल उठाने के लिए काफी थीं.
नित्यानंद स्वामी
स्वामी नित्यानंद को भी उनके अनुयायी गुरु के रूप में मानते थे. लेकिन सेक्स सीडी स्कैंडल में नाम आने के बाद उनकी छवि ऐसी नहीं रही. साल 2010 में सामने आने वाले इस मामले में उन्हें एक अभिनेत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया है. नित्यानंद ने इसे झूठ और उनके खिलाफ साजिश बताया, लेकिन फॉरेंसिक लैब में हुई जांच में सीडी को सही पाया गया. इसके बाद जब बेंगलुरु स्थित नित्यानंद के आश्रम पर छापा मारा गया तो वहां कई अश्लील सामग्रियों के साथ ही गांजा जैसे नशे के पदार्थ भी पाए गए. नित्यानंद को गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि, बाद में उन्हें बेल मिल गई.
राजीव रंजन द्विवेदी उर्फ भीमानंद
इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद को 'महाराज चित्रकूट वाले' के नाम से भी जाना जाता है. उसे अपने आश्रम में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. साल 2010 में उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तफ्तीश में पुलिस को पता चला कि बाबा हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाते हैं. उसके सेक्स रैकेट में 600 के करीब हाई प्रोफाइल लड़कियां शामिल थीं. हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में मकोका केस में जमानत पर चल रहे इच्छाधारी भीमानंद महाराज उर्फ राजीव रंजन उर्फ शिवा को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया.
स्वामी प्रेमानंद
स्वामी प्रेमानंद का चेहरा काफी कुछ सत्य साईं बाबा से मिलता था और उनकी प्रसिद्धि की ये भी एक बड़ी वजह थी. प्रेमानंद को 13 लड़कियों से बलात्कार करने का दोषी पाया गया था. साईं बाबा की तरह विभूति निकालने के अलावा वह भक्तों को अपने पेट से शिवलिंग भी निकालकर दिखाते थे.
बाबा राम रहीम
गुरमीत राम रहीम पर उनके ही डेरे की एक साध्वी ने 2002 में रेप के सनसनीखेज आरोप लगाते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और हाईकोर्ट को पत्र लिखा था. इसमें उसने कहा था कि किस तरह राम रहीम ने उसके और उसकी जैसी दूसरी साध्वियों के साथ बलात्कार किया. इस मामले में 28 अगस्त 2017 को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने उसे 10-10 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई.
asaram bapu case verdict today other saints who got into controversy | बाबा और Controversies: आसाराम, नित्यानंद से लेकर भीमानंद, जानिए भारत के विवादित बाबाओं की कहानी