आईपीएल में सुपर संडे के पहले मैच में दिग्गज क्रिकेटरों के बीच तेज गेंदबाज दीपक चहर सारा मजमा लूटकर ले गए. दीपक चहर ने 15 रन देकर हैदराबाद के तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को आउट किया. दिलचस्प बात है कि दीपक चहर को कभी ग्रेग चैपल ने रिजेक्ट कर दिया था.
धोनी ने ऐसे ही क्रिकेटर पर भरोसा करते हुए उन्हें टीम में शामिल किया और गेंदबाजी में ओपनिंग भी कराई. चहर ने कप्तान को निराश नहीं किया. मुंबई में एविन लुईस तो हैदराबाद के खिलाफ टॉप ऑर्डर के विकेट चटकाए.
दीपक को 2008 में ग्रेग चैपल ने तेज़ गेदबाज़ बनने के लायक नहीं समझा था. उस वक्त दीपक की उम्र 18 साल थी. और तो और वह डिप्रेशन में भी चले गए थे.
दो साल बाद इसी युवा ने जयपुर में हैदराबाद के खिलाफ रणजी मैच में 8/10 का प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया था.
हैदराबाद की टीम 21 रन पर ढेर हो गई थी जो कि रणजी इतिहास में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है.
दमदार प्रदर्शन के बाद चाहर की किस्मत बदल गई और कुछ समय बाद ही उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने युवा खिलाड़ियों को अनुबंध देने के नियम के तहत टीम में चुन लिया था.
दीपक राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट और मुंबई इंडियंस टीम में भी शामिल हुए, लेकिन लेकिन खेल ने के ज्यादा मौके नहीं मिले थे. भरोसा उन पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ही जताया.
सपना चौधरी के गाने पर क्रिस गेल का डांस वीडियो वायरल, 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर लगाए ठुमके
चाहर का घरेलू क्रिकेट में इस साल प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चार मैच खेले और 12 विकेट लेकर राजस्थान को पहली बार फाइनल में पहुंचाया.