हर क्लास में दो तरह के छात्र होते हैं, एक वो जो पढ़ाई में दिलचस्पी लेते हैं, और दूसरे वो जो मौज में. पर एक समय ऐसा आता है जब इन सभी छात्रों को अगली क्लास में पहुंचने के लिए अग्नि परीक्षा से गुज़रना पड़ता है. और वो अग्नि परीक्षा होती है Exam. इस परीक्षा के लिए वे छात्र तो पूरी तरह से तैयार रहते हैं जिन्होंने पूरे साल पढ़ाई की होती है, लेकिन इस वक़्त ‘मौज मारने’ वाले छात्रों की मौज कहीं गायब हो जाती है और वे लग जाते हैं पेपरों का जुगाड़ बैठाने में. मौज मारने वाले छात्रों द्वारा चलाए गए इस ‘जुगाड़ अभियान’ का एक ही मकसद होता है, परीक्षा हॉल में मौजूद टीचर की आंखों में धूल झोंक कर Exam में पास होना!
नोट: परीक्षा के दौरान ये छात्र अपने शरीर के हर अंग का इस्तेमाल बखूबी करते हैं!
1. जनाब ने अपने हाथ को ही Answer Sheet में तब्दील कर लिया.
2. लड़कियां नकल के मामले में लड़कों से पीछे नहीं हैं.
3. इस तरह के फ़र्रे आपने भी स्कूल और कॉलेज टाइम में देखे होंगे.
4. वो तो ठीक है पर इतना छोटा-छोटा लिखना सीखा कहां से?
5. मोबाइल का ज़माना है दोस्त.
6. इनका पकड़ा जाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!
7. यहां नकल कराने के लिए रिश्तेदार और दोस्त हमेशा आगे रहते हैं.
8. जियो लल्ला!
9. इस बोतल को ज़रा गौर से देखिएगा.
10. तो इसे पीने से इनका ज्ञान बढ़ता है.
11. तैयारी जीत की.
12. कलम का इस्तेमाल लिखने के लिए नही, नकल के लिए भी हो सकता है.
13. भाई साहब... इतना दिमाग पढ़ाई में लगा लेते.
14. सारे Answer यहीं लिखोगे?
15. ये घड़ी परीक्षा के लिए ही बनाई गई है.
16. जूतों का सदउपयोग इनसे सीखो.
17. ये अपने शरीर के हर अंग का बखूबी इस्तेमाल करते हैं.
18. कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं!
ये उन छात्रों की तस्वीरे हैं जिन्होंने पढ़ाई से ज़्यादा ‘मौज’ में दिलचस्पी दिखाई होगी. खैर, आप तस्वीर में दिखाए गए नकल के तरीकों को बिलकुल मत अपनाइयेगा, क्योंकि नकल कर के आप स्कूल की परीक्षा में तो पास हो सकते हैं, लेकिन जीवन की परीक्षा में नहीं!