हटके डेस्क: इसी साल इरफान खान की एक फिल्म आई थी 'हिंदी मीडियम', जिसमें इरफान खान बेटी के एडमिशन के लिए करोड़पति से स्लम एरिया में जाकर रहते हैं, रील लाइफ की कहानी रियल लाइफ में दोहराई गई है। दिल्ली में एक दाल कारोबारी ने खुद को गरीब दिखाकर बेटे का एडमिशन EWS कैटेगरी से देश के नामी संस्कृति स्कूल में करा दिया। हालांकि मामले का खुलासा होने पर चाणक्यपुरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छोटे बेटे के एडमिशन के वक्त हुआ खुली पोल...
-पुलिस के मुताबिक गौरव गोयल दालों की ट्रेडिंग करता है। वो 20 से ज्यादा विदेश यात्रा एं कर चुके हैं। गौरव ने 2013 में बड़े बेटे का ईडब्ल्यूएस कोटे से संस्कृति स्कूल में दाखिला करा दिया था। इसके लिए उन्होंने संजय कैंप झुग्गी बस्ती, चाणक्यपुरी का वोटर और आधार कार्ड बनवा लिया। साथ में गरीबी का आय प्रमाण पत्र भी बनवाया।
- छोटे बेटे के एडमिशन के समय उन्होंने जनरल कैटेगिरी में फार्म भरा। साथ में उसका सिबलिंग फार्म भी जमा किया। उन्होंने कहा कि अब आय ठीक हो गई है, इसलिए दोनों बेटों का दाखिला सामान्य श्रेणी में कराना चाहते हैं।
-शक होने पर स्कूल ने जांच कराई तो कई कागजात फर्जी निकले। -संस्कृति स्कूल प्रशासन ने इसकी शिकायत पिछले सप्ताह चाणक्यपुरी थाने में की।
- पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो बड़े बेटे का बर्थ सर्टिफिकेट फर्जी निकला। पुलिस संजय कैंप झुग्गी बस्ती का आधार व वोटर कार्ड बनवाने की भी जांच कर रही है, क्योंकि कारोबारी दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके में रहता है।