Best और Waste कही जाने वाली तस्वीरों में कई बार ऐसे पल कैद हो जाते हैं, जिन्हें देख कर लोगों का दिमाग हिचकोले लेने लगता है और आंखें घूमने लगती हैं. क्योंकि इन तस्वीरों में जो दिखता है, असल में वो होता नहीं. मतलब, तस्वीर खींचने वाला अपनी कला का प्रदर्शन करके किसी के अच्छे खासे पोज़ का बाजा बजा देता है. फ़िर जो तस्वीर में दिखता है, उसे देख कर आपको गुस्सा आता है और दूसरे को हंसी!