अनुपम खेर फ़िल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. वहीं फ़िल्म में सोनिया गांधी का किरदार जर्मनी की सुजैन बर्नर्ट निभा रही हैं. सुज़ैन ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि भी कर दी है.
उन्होंने ट्वीट किया ''#theaccidentalprimeminister.... सबकुछ तय हो चुका है. हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों ही स्क्रिप्ट तैयार हैं... 11 तारीख़ को इंग्लैंड... #soniagandhi #anupamkher ये मेरे लिए बहुत ही खुशी का वक़्त है #actresslife''
यह फ़िल्म संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर' पर आधारित है. फ़िल्म का निर्देशन विजय रत्नीकर गुट्टे कर रहे हैं और हंसल मेहता फ़िल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं. अक्षय खन्ना फ़िल्म में संजय बारू की भूमिका में हैं.
कौन हैं सोनिया गांधी का किरदार निभाने वाली सुज़ैन?
अगर बहुत से लोगों की तरह आप भी सुज़ैन को विदेशी कलाकार समझने की भूल कर रहे हैं तो आपको जानकर अचरज होगा कि सुज़ैन को कई भारतीय भाषाएं (हिंदी, बंगाली, मराठी) आती हैं. साथ ही वो नो प्रॉब्लम, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी कई हिंदी फ़िल्मों और धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं.
हालांकि ये कोई पहला मौक़ा नहीं है जब सुज़ैन, सोनिया गांधी का किरदार निभा रही हैं. इससे पहले वह 7RCR नाम की एक टीवी सिरीज़ में भी सोनिया गांधी का किरदार निभा चुकी हैं.
सुज़ैन एक ट्रेंड बैले डांसर हैं साथ ही लावणी में भी पारंगत हैं. सुज़ैन की शादी मशहूर टीवी कलाकार अखिल मिश्रा के साथ हुई है. यूं तो अखिल ने कई यादगार किरदार निभाए हैं लेकिन फ़िल्म 'थ्री इंडियट' में निभाए उनके लाइब्रेनियन के रोल ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई.
संजय बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर'
'द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर' राजनीति विश्लेषक संजय बारू का संस्मरण है. संजय बारू वर्ष 2004 से 2008 के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार थे. यह किताब काफ़ी विवादों में रही थी.
किताब में बारु ने दावा किया है कि मनमोहन सिंह ने उनसे कहा कि किसी सरकार में सत्ता के दो केंद्र नहीं हो सकते.
तीन सौ पन्नों से ज़्यादा वाली इस किताब 'द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ़ मनमोहन सिंह' में संजय बारू ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने उनसे कहा, "इससे गड़बड़ी फैलती है. मुझे मानना पड़ेगा कि पार्टी अध्यक्ष सत्ता का केंद्र हैं. सरकार पार्टी के प्रति जवाबदेह है."
बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक वक्तव्य जारी करके इसे अपने पद का दुरुपयोग करके आर्थिक फायदा उठाने वाला कदम बताया था.
दरअसल 'दी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' साबित करती है कि विपक्ष की आलोचनाएं निराधार नहीं थीं, मसलन सोनिया गांधी के साथ मनमोहन सिंह के समीकरण ने सत्ता को लुंज-पुंज बना दिया.
'द ऐक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ़ मनमोहन सिंह' की रिलीज़ डेट की घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि फ़िल्म 21 दिसंबर तक रिलीज़ हो जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
इटली नहीं जर्मनी की रहने वाली हैं ये ‘सोनिया गांधी’ - BBC News हिंदी