उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद का एक मदरसा. दिल्ली से अगवा की गई एक 10 साल की लड़की को दो दिनों तक यहां रखा गया. उसके साथ बलात्कार किया गया. ये केस अब सांप्रदायिक ऐंगल ले चुका है. लोग इसे हिंदू बनाम मुसलमान का मामला बना रहे हैं. कई लोग इसे कठुआ केस के काउंटर के तौर पर पेश कर रहे हैं. इसलिए क्योंकि इस मामले में विक्टिम हिंदू है. आरोपी रेपिस्ट मुसलमान है. और उसने मदरसे के अंदर बच्ची के साथ बलात्कार किया.
अगवा लड़की की कॉल डिटेल्स से मिली मदद
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर की एक 10 बरस की लड़की. 21 अप्रैल को अपने घर से निकली. फिर वापस नहीं लौटी. परिवारवालों ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस ने उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. एक कैमरे में लड़की नजर आई. दिखा कि एक लड़का उसे ऑटो में बिठाकर कहीं ले जा रहा है. पुलिस ने तफ्तीश की. मगर आगे कुछ हाथ नहीं लगा. दो दिन यूं ही बीत गए. फिर मालूम चला कि लड़की के पास एक फोन था. जो उसके गायब होने के बाद से ही ऑफ था. पुलिस ने उस नंबर की कॉल डिटेल्स निकलवाईं. उस फोन से जिन नंबरों पर फोन किया गया था, उनकी जांच की. एक लड़के का नाम सामने आया. उसकी तफ्तीश की, तो साहिबाबाद के अरथला इलाके का नाम पुलिस रेडार पर आया.
विक्टिम और रेपिस्ट कभी पड़ोसी थे, एक-दूसरे को जानते थे
उत्तर प्रदेश का साहिबाबाद दिल्ली से बिल्कुल लगा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद ली. इस इलाके की तलाशी हुई. तलाशी में एक मदरसे के अंदर से वो 10 साल की बच्ची बरामद की गई. उसके साथ बलात्कार किया गया था. पुलिस ने 17 साल के एक लड़के को रेप का आरोपी बताया. वो इसी मदरसे में पढ़ता है. चूंकि आरोपी नाबालिग था, सो उसे जुवेनाइल होम भेज दिया गया है. पहले इस केस में किडनैपिंग का मामला दर्ज हुआ था. मगर अब POCSO के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. इस बात की भी जांच हो रही है कि वो नाबालिग है भी या नहीं. ये केस अब दिल्ली क्राइम ब्रांच के पास है. विक्टिम का परिवार पहले गाजियाबाद में ही रहता था. आरोपी इनका पड़ोसी था. हाल ही में विक्टिम का परिवार गाजीपुर शिफ्ट हुआ था.
लड़की का परिवार कह रहा है- मौलवी को भी पकड़ो
21 अप्रैल को विक्टिम अगवा हुई थी. 23 अप्रैल को वो बरामद की गई. मेडिकल जांच में रेप की बात कन्फर्म हुई. 23 अप्रैल को ही मैजिस्ट्रेट के आगे उसका बयान रिकॉर्ड किया गया. इस बयान के मुताबिक, आरोपी विक्टिम को अपने दोस्तों से मिलवाने के बहाने मदरसा लेकर गया था. वहां उसके साथ रेप हुआ और फिर उसे बंधक बनाकर वहीं रखा गया. लड़की के परिवार वाले मदरसे के मौलवी पर भी शक जता रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस बस उस नाबालिग को पकड़कर मामला दबाने की कोशिश कर रही है. उन्हें शक है कि इस रेप में और भी लोग शामिल थे. कम से कम तीन-चार लोग. लड़की का परिवार मौलवी को अरेस्ट करने की मांग कर रहा है. उधर पुलिस ने मौलवी से कई बार पूछताछ की. पुलिस को अभी तक इस बात का सबूत नहीं मिला है कि क्या इस रेप में या फिर लड़की को बंधक बनाकर रखने में मौलवी शामिल थे. मगर पुलिस ने अभी मौलवी को क्लीन चिट भी नहीं दी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, विक्टिम ने जब मैजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाया था, तो उसमें मौलवी का नाम नहीं लिया था.
सोशल मीडिया पर चल रहा है: देखो, मदरसे में क्या हुआ
ये मामला सोशल मीडिया पर भी उछल रहा है. चूंकि रेप करने वाला मुसलमान है और बलात्कार मदरसे के अंदर हुआ है, इसीलिए इसे सांप्रदायिक ऐंगल दिया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक धड़ा इस केस को कठुआ केस से जोड़ रहा है. कठुआ केस इसका ठीक उल्टा था. जिस बच्ची का रेप और मर्डर हुआ, वो मुस्लिम थी. आरोपी हिंदू हैं. और बलात्कार मंदिर के अंदर हुआ था.
10 year old Delhi girl raped inside a Madarsa in Sahibabad, Accused is a juvenile