बॉलीवुड में बदनाम कास्टिंग काउच और METOO कैंपेन के बीच कोरियोग्राफर सरोज खान ने एकदम अलग सुर में बात करके हर किसी को चौंका दिया है.
सरोज खान ने ये माना है कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच है. सरोज का ये मानना है कि बॉलीवुड में अगर कास्टिंग काउच है तो ये ही इंडस्ट्री उन लड़कियों को दौलत और शोहरत भी देती है.
सरोज खान का कहना है कि ये बाबा आदम के जमाने से होता आ रहा है. हर लड़की पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है. सरकार में बैठे लोग भी करते हैं. उनके साथ बलात्कार करके उन्हें छोड़ नहीं देते हैं.
सरोज खान के मुताबिक बॉलीवुड में अगर कास्टिंग काउच है तो ये ही इंडस्ट्री उन लड़कियों को नौकरी भी देती है.
उधर श्रीरेड्डी सरोज खान पर इस बयान के लिए भड़क गई हैं, उन्होंने कहा है कि आज उनके मन से सरोज खान के लिए इज्जत कम हो गई है.
हालांकि इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी भी मांग ली. लेकिन साफ है कि अब स्टार्स ने ये मानना शुरू कर दिया है कि यहां कास्टिंग काउच होता है, जिसकी वजह से लड़कियों का शोषण आम बात हो चली है. अभी हाल ही में, तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने तो मीडिया के कैमरों के सामने अपने कपड़े उतारकर कास्टिंग काउच के खिलाफ विरोध जताया था.