ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लिया जाना वाला टेस्ट, हर देश में अलग-अलग होता है। कई देशों में सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए इनमें बदलाव भी किया जाता है। चीन में ऐसा ही किया गया है, पिछले दिनों एक शोध में सामने आया कि चीन में फोन की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। लिहाजा अब लाइसेंस के लिए जो टेस्ट लिए जा रहे हैं उनमें फोन को भी शामिल किया जा रहा है और वो भी बड़े मजेदार अंदाज में। मजा सिर्फ देखने वालों को आएगा, जिसके फोन को इस टेस्ट में शामिल किया जा रहा है, यह उसके लिए किसी हार्ट अटैक से कम नहीं है।
चीन के एक ड्राइविंग स्कूल में छात्रों को लाइसेंस के लिए होने वाले टेस्ट में अपना फोन दांव पर लगाना पड़ता है। यहां छात्रों का फोन एक पीली रेखा पर रख दिया जाता है। शर्त यह होती है कि आपको पीली लाइन को बिना छुए वहां से गाड़ी निकालनी है। अगर आपने गलती की तो आपके फोन का अंतिम संस्कार होना तय है।
इसी टेस्ट का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है। जहां छात्र ड्राइविंग का टेस्ट, अपने फोन की जान दांव पर लगाकर दे रहे हैं। एक और मजेदार बात यह है कि ड्राइविंग स्कूल वालों को फोन का आइडिया एक स्टूडेंट ने ही दिया है। जो बच्चे टेस्ट में फेल हो चुके हैं वो आइडिया देने वाले छात्र को ढूंढ रहे हैं।