एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इन दिनों में अपनी सुरक्षा को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी सुरक्षाकर्मियों के लिए खास बाइक्स तैयार कराई है. ये बाइक्स कस्टम-बिल्ट पुलिस मोटरसाइकिल हैं. यह मोटरसाइकिल उनके सिक्योरिटी में इस्तेमाल की जाएंगी. रॉयल एनफील्ड बुलेट इलेक्ट्रा को रोड रेज कस्टम बिल्ड्स ने कस्टमाइज करके खास मुकेश अंबानी की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि देश के नंबर 1 उद्योगपति मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी बहुत ही खास है. कमांडो से लेकर बाउंसर तक उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं. वे अपनी सिक्योरिटी के लिए हर महीने 20 लाख रुपए से ज्यादा का पेमेंट देते हैं.
मुकेश अंबानी जब-जब घर से बाहर निकलते हैं करीब दो दर्जन सुरक्षा गार्ड उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं. मुकेश अंबानी को सरकार ने जेड कैटेगरी की सुरक्षा दे रखी है. इस कैटेगरी की सुरक्षा देश में किसी को मिलने वाली तीसरी सबसे ऊंची सुरक्षा है. जेड कैटगरी में कुल 22 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं. इनमें राज्य पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान सुरक्षा में तैनात होते हैं. जिसे जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिलती है उसके आगे एस्कॉर्ट कार चलती है.
मुकेश अंबानी अगर कार में चलते हैं तो उनके आसपास सुरक्षा में कारों का काफिला चलता है. मुकेश अंबानी के कार से उतरते ही उनके चारों ओर सुरक्षा घेरा होता है. ऐसी सुरक्षा जिसमें चाहकर भी कोई घुस नहीं सकता है. अगर मुकेश अंबानी हेलिकॉप्टर या चार्टर्ड फ्लाइट से उड़ते हैं तो उनके सिविलियन एरिया में आते ही सुरक्षाकर्मियों का घेरा उन्हें कवर कर लेता है.
मुकेश अंबानी के पास दो बुलेटप्रूफ कार भी है. इनमें एक आर्मड BMW 760Li और दूसरी मर्सिडीज बेंज S660 गार्ड है. मुकेश अंबानी हमेशा इन्हीं दोनों कारों से चलते हैं. कार के चारों ओर उनकी पर्सनल सिक्योरिटी उन्हें घेरे होती है. घर से निकलते ही कारों का बड़ा काफिला उन्हें घेरे रखता है. वह हमेशा इन गार्ड्स की निगरानी में ही रहते हैं.
सिर्फ मुकेश अंबानी ही नहीं, बल्कि सरकार ने उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी ‘वाई’ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है. होम मिनिस्ट्री के ऑफिसर्स के मुताबिक, हथियारों से लैस 10 सीआरपीएफ के कमांडोज नीता की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. नीता अंबानी घर से बाहर देशभर में जहां भी जाती हैं, ये सिक्योरिटी गार्ड्स उनकी हिफाजत करते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की सुरक्षा में तैनात 30 कमांडो वाले इस सुरक्षा घेरे का हर महीने का खर्च 20 लाख रुपए से ज्यादा है. इसमें सुरक्षाकर्मियों का वेतन भी शामिल है. इस खर्च के अलावा अंबानी सुरक्षा टीम को बैरक भी मुहैया कराए जाते हैं. मोदी सरकार ने अब तक सबसे ज्यादा लोगों को वीआईपी सुरक्षा दी है. फिलहाल, 55 वीआईपी को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिल रही है. वहीं, यूपीए सरकार में सिर्फ 20 लोगों को इस कैटेगरी की सुरक्षा मिलती थी.
ये है मुकेश अंबानी की हाईटेक सिक्योरिटी, इससे पहले नहीं देखी होगी आपने -