नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से कपिल शर्मा तमाम निगेटिव खबरों की वजह से चर्चा में हैं. कुछ समय पहले खबरें आ रही थी कि उनका स्वास्थ्य खराब है और इस वजह से उन्हें बहुत अधिक दवाएं खानी पड़ रही है. ये भी खबरें आई कि कपिल शर्मा बहुत अधिक डिप्रेशन में हैं.
हाल में कॉमेडी नाइट विद कपिल में कपिल शर्मा के साथ काम कर चुके अली असगर ने भी कहा कि कपिल शर्मा भारी डिप्रेशन में हैं और अपनी कलाई पर प्रीति सिमोस का नाम गुदवा रखे हैं. हालांकि इस मामले पर कपिल शर्मा के स्पोक्सपर्सन ने जवाब दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने कपिल शर्मा के आधिकारिक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि कपिल इस वक्त अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ ट्रैवलिंग कर रहे हैं. कपिल शर्मा के प्रवक्ता ने सभी खबरों को आधारहीन करार दिया है जिसमें कहा गया है कि कपिल ने अपने हाथ पर पूर्व गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस के नाम का टैटू बनवा रखा है.
आपको बता दें कि हाल में अली असगर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मैं कपिल से मिलने उनके ऑफिस पहुंचा तो वो मुझे देख कुछ बोल नहीं पाए और जोर जोर से रोने लगे. यह साफ दिख रहा था कि वो हम सब को मिस कर रहे हैं. खासतौर पर प्रीति को वो सबसे ज्यादा मिस कर रहे हैं. वो एक बच्चे की तरह लग रहे थे जो कहना चाह रहे थे लेकिन कुछ कह नहीं पा रहे थे. असगर अली ने साथ ही ये भी कहा था कि कपिल ने कलाई पर प्रीति का नाम लिखवा रखा है.
कुछ समय पहले ही कपिल शर्मा का शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा शुरू हुआ था लेकिन कपिल की खराब सेहद की वजह से चैनल ने शो को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है.कुछ मीडिया रिर्पोर्ट्स में ये भी कहा गया कि कपिल शर्मा के बार-बार शूट को कैंसल करने के रवैये की वजह से शो बंद हुआ है.
अभी ये खबरें आ ही रही थीं कि एक पत्रकार के साथ गाली गलौज का ऑडियो वायरल हो गया और इस वजह से कपिल बुरी तरह विवाद का हिस्सा बने. कपिल शर्मा फिलहाल निजी और प्रोफेशनल दोनों लाइफ की वजह से लगातार चर्चा में हैं लेकिन उनके फैन्स ने उम्मीद नहीं छोड़ी है और वो कपिल की जबरदस्त वापसी का इंतजार कर रहे हैं.