सिक्सर किंग अपने युवी पाजी, उन्होंने संन्यास को लेकर आखिरकार अपने दिल की बात कह दी है।
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का कहना है कि वह 2019 वर्ल्ड कप के बाद ही अपने संन्यास पर फैसला लेंगे। सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज का कहना है कि इस बीच मुझे जितना भी क्रिकेट खेल ने को मिलेगा वो अलग बात है, लेकिन मैं संन्यास पर फैसला 2019 वर्ल्ड कप के बाद ही लूंगा।
गौरतलब है कि युवराज सिंह अभी आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे हैं। पिछले काफी समय से युवराज भारतीय टीम से बाहर है और वापसी की कोशिशें कर रहे हैं। युवराज ने जून 2017 में आखिरी बार भारत के लिए वनडे मैच खेला था।
36 वर्षीय युवी बोले कि एक समय के बाद हर किसी को निर्णय करना पड़ता है, मैं 2000 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं और अब करीब 17-18 साल हो गए हैं। हां, अब 2019 के बाद ही इस पर फैसला लूंगा।
सोनम कपूर की ऐसी तस्वीरें देखकर, अनिल कपूर को आयी शर्म !!
IPL सीज़न के बारे में युवराज ने कहा कि अभी हमारी टीम की नज़र सेमीफाइनल में जगह बनाने की है। हमारी टीम अच्छा खेल रही है, बैटिंग, बॉलिंग सभी सही हो रहा है। युवराज ने शानदार खेल के लिए क्रिस गेल की भी जमकर तारीफ की।
गौरतलब है कि युवराज सिंह पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस आईपीएल में भी युवराज का बल्ला नहीं चला है। 5 मैचों में युवराज सिंह ने मात्र 36 रन ही बनाए हैं।
आपको बता दें कि युवराज सिंह ने भारत के लिए अभी तक 304 वनडे खेले हैं, जिनमें उन्होंने 8701 रन बनाए हैं। युवराज के नाम कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं।
युवराज ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी बार किक्रेट |