नई दिल्ली/ अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बाद सोमवार (16 अप्रैल) को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे. अमेठी पहुंचकर og एक स्कूल में बच्चों से मिले, जहां स्कूली छात्राओं से दिलचस्प बातचीत का विडियो सामने आया है. जो वायरल हो रहा है. छात्राओं ने जब अपने क्षेत्र के सांसद से सवाल किए, तो उन्होंने बहुत ही आसानी से सारा ठिकरा पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार पर फोड़ दिया. आपको बता दें कि राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पर हैं. वह सोमवार (16 अप्रैल) को लखनऊ से सड़क मार्ग से अमेठी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनका मुद्दा संसद में उठाने का आश्वासन भी दिया.
छात्रा ने क्या किया था सवाल
स्कूल में बच्चों से बातचीत के दौरान एक छात्रा ने अमेठी के सांसद राहुल गांधी से पूछा, 'देश में जो कानून बनते हैं उन्हें ग्रामीण इलाकों में सही से लागू क्यों नहीं किया जाता है'? इसके जवाब में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमेठी के सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'ये आप मोदी जी से पूछिए. सरकार मोदी जी चला रहे हैं. हमारी सरकार नहीं है, जब हमारी सरकार होगी तो हम जवाब देंगे.'
अमेठी के सवाल पर क्या बोले राहुल
छात्रा ने जब अपने सांसद से अमेठी को लेकर ही बोलने को कहा. छात्रा ने कहा, 'संसदीय क्षेत्र में बिजली-पानी जैसी सुविधाएं क्यों नहीं हैं'? इस पर राहुल ने जवाब दिया, 'अमेठी को तो योगी जी चला रहे हैं. मेरा काम लोकसभा में कानून बनाने का है, अमेठी तो उन्हें चलाना है. न ही वह बिजली दे रहे हैं, न पानी दे रहे हैं. ये सब काम उन्हें करना चाहिए, लेकिन वो तो कुछ और कर रहे हैं.'