आजकल हम अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज़ के निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते है । खास कर के उनके लव लाइफ को लेकर के इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही साउथ के सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनमें से कुछ एक्टर्स ने अपने साथी एक्ट्रेस से शादी किया तो किसी ने आम लड़की से।
रामचरण तेजा
साउथ इंडस्ट्री के सबसे मशहूर हीरो और चिरंजीवी के पुत्र रामचरण तेजा ने अपनी शादी उपासना कमिनेनी से की है । उपासना अपोलो अस्पताल के एक्सक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी की पुत्री है । ये दोनों 14 जून 2012 को विवाह के बंधन में बंधे थे।
विजय
तमिल और तेलगु के मशहूर अभिनेता विजय ने भी अपना जीवनसाथी एक एक्ट्रेस को न चुनकर एक आम लड़की को ही चुना। विजय ने संगीता सरणलिंगम से 1999 में विवाह किया जो कि मूल रूप से श्रीलंका की रहने वाली है।
सुर्या
साउथ इंडस्ट्री के सिंघम कहे जाने वाले सुर्या ने अपनी शादी मशहूर एक्ट्रेस ज्योतिका से की है । ज्योतिका साउथ की जानी मानी अभिनेत्री है और दोनो ने एक साथ कई फिल्मो के काम किया है । सुर्या और ज्योतिका ने 2006 में शादी की थी और इनके अब दो बच्चे बेटी दिया और बेटा देव है।
महेश बाबू
सुपरस्टार महेश बाबू ने भी अपना जीवनसाथी एक एक्ट्रेस को ही बनाया है । महेश बाबू ने अपने को-स्टार नम्रता शिरोडकर से विवाह किया है । नम्रता बॉलीवुड की के जानी मानी अभिनेत्री रह चुकी है। इस जोड़ी की सबसे खास बात यह ये की महेश बाबू अपनी पत्नी से 3 साल छोटे है।
धनुष
बॉलीवुड और टॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर धनुष ने अपना विवाह महान अभिनेता रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से की है । ऐश्वर्या एक जानी पहचानी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर है । इन दोनों ने 2004 में शादी की थी।
आपको इन सब में से किसकी जोड़ी सबसे अच्छी लगी ?
अपना जवाब कमेंट बॉक्स में जरूर दे और अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो एक लाइक करे और ऐसे ही न्यूज़ हमेशा पढ़ने के लिए हमें फॉलो जरूर करे।
ये है साउथ की सुपरस्टार्स की पत्नियां किसी भी मामले में नही है किसी से भी कम