1/13
अक्षय तृतीया का त्योहार हिंदू पंचाग में खासकर काफी महत्व रखता है. इस दिन किसी भी शुभ कार्य के करने पर क्षय नहीं होता इसलिए इसे अक्षय तृतीया कहते हैं. अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी का विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन खासकर सोने की खरीदारी करने से सुख और समृद्धि आती है. इसके साथ ही अक्षय तृतीया के दिन राशि के अनुसार उपाय करना और भी अच्छा माना जाता है. आप भी अपनी राशि के अनुसार इन उपाय को अपनाएं.
2/13
मेष : मेष राशि वालों के लिए दाल का दान करना बेहद लाभप्रद रहेगा. इसके अलावा नौकरी करने वालों को पूजा स्थान में दाल रखना चाहिेए. इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा.
3/13
वृषभ: वृषभ राशि वालों को अक्षय तृतीया के दिन एक कलश में जल भरकर दान करना चाहिए. आप सफेद बर्तन में गंगा जल भरकर पूजा करने की जगह पर रखें.गंगा जल से भरे बर्तन को आप अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान में भी रख सकते हैं. इससे आपको अपार धन की प्राप्ति होगी.
4/13
मिथुन: मिथुन राशि वालों को अक्षय तृतीया के दिन मूंग का दाल दान करना चाहिए. इस दिन कांसे के बर्तन में हरा कपड़ा लपेटकर पूजा करने की जगह में रखें इससे आपकी राशि के स्वामी की स्थिति मजबूत होगी और साथ ही धन का योग भी बनेगा.
5/13
कर्क: कर्क राशि वालों को अक्षय तृतीया के दिन चांदी में मोती पहनने से काफी फायदा मिलेगा. आप चांदी का एक सिक्का जल में रखकर पूर्व दिशा में रखें इससे आय बढ़ेगा.
6/13
सिंह: अक्षय तृतीया के दिन इस राशि वालों को सुबह उठकर उगते हुए सूर्य को जल देना चाहिए. इसके बाद गुड़ का दान करें. इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और धन लाभ भी होगा.
7/13
कन्या: कन्या राशि वालों को सुबह उठकर पूजा करते समय कपूर की बाती को जलाकर पूरे घर में घुमाना चाहिए. इस राशि वालों को अक्षय तृतीया के दिन पन्ना धारण काफी शुभ और फलदायक साबित होगा.
8/13
तुला: तुला राशि वालों को इस दिन सफेद वस्त्र दान करना चाहिए. हीरा या जरकन धारण करना भी आपके लिए सुखदायक और उन्नति प्रदान करने वाला होगा.
9/13
वृश्चिक: वृश्चिक राशि वाले एक शीशी में शहद भरकर उसे लाल कपड़े में लपेटकर घर के दक्षिण भाग में रख दें. इससे धन वृद्धि होगी.
10/13
धनु: धनु राशि वालों को अक्षय तृतीया के दिन बूंदी के लड्डू दान करने चाहिए. इस दिन आप धार्मिक पुस्तक भी बांट सकते हैं. इससे काफी फायदा मिलेगा.
11/13
मकर: मकर राशि वाले इस दिन एक बर्तन में तिल का तेल काले कपड़े में लपेटकर घर के पूर्वी भाग में रख दें. इससे आपके भाग्य को फायदा मिलेगा और धन वृद्धि होगी.
12/13
कुंभ: अक्षय तृतीया के दिन किसी जरूरतमंद को आर्थिक दान दें इससे भाग्य मजबूत होगा. इस दिन लोहा या नारियल दान करना आपके लिए अनुकूल होगा.
13/13
मीन: मीन राशि वाले अक्षय तृतीया के दिन पीले कपड़े में पीले सरसों को बांधकर पूजा स्थान के उत्तर दिशा की ओर रखें. इससे धन और सम्मान दोनों बढ़ेगा.
Akshaya Tritiya and what you should do according to your horoscope | Zee News Hindi