साल भर तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और IPL से बैन होने के बाद, क्या कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर, इसका जवाब मिल गया है. सोशल मीडिया पर वॉर्नर की पत्नी, कैंडिस द्वारा साझा की गयीं कुछ तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो कंस्ट्रक्शन हैट लगा कर एक साइट पर काम कर रहे हैं.
वॉर्नर असल में किसी और का नहीं, अपना ही घर बनाने में लग गए हैं. The Australian में पिछले दिसंबर आयी एक रिपोर्ट के अनुसार, सिडनी में स्थित एक बेहद ख़ूबसूरत समुद्र तट पर इस मकान को वॉर्नर और कैंडिस ने 2015 में 4 मिलियन डॉलर में ख़रीदा था. घर पूरी तरह से बन जाने के बाद इस आलिशान घर की क़ीमत 10 मिलियन डॉलर आंकी जा रही है.
कंस्ट्रक्शन हैट लगाए हुए, सिर्फ़ वॉर्नर की ही नहीं, बल्कि अपनी दोनों बेटियों की भी फ़ोटोज़ कैंडिस ने इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं. पोस्ट में लिखा हुआ #dreamhome ये तो बताता है कि ये घर इस परिवार के लिए किसी सपने से कम नहीं. लेकिन सच ये भी है कि इस घर को बनाने में वॉर्नर ख़ुद मज़दूरी करेंगे, ये इन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा.
बॉल टैंपरिंग के कारण साल भर का बैन झेल रहे, डेविड वॉर्नर को अब करनी पड़ रही है मज़दूरी