किसी भी खेल में टीम का एक साथ होना बहुत ज़रूरी है. जीत हो या हार, पूरी टीम हर खुशी हर गम में एक साथ रहती है. लेकिन इन खिलाड़ियों की खेल के बाहर की ज़िंदगी में भी इनके साथी खिलाड़ियों की दखल होती है, और कई बार ये दखल इतनी ज़्यादा होती है कि उनकी खुशहाल ज़िंदगी में भी भूचाल आ जाता है और उनकी हंसती-खेलती जिंदगी ख़राब हो जाती है.
1. मुरली विजय और दिनेश कार्तिक
इन भारतीय क्रिकेटरों के नाम ने आपको हैरान कर दिया होगा. लेकिन ये सच है. मुरली विजय ने अपने साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को धोखा दिया है. एक वक़्त करीबी दोस्त रहे मुरली और दिनेश की दोस्ती में उस वक़्त दरार आ गई जब मुरली विजय ने दिनेश कार्तिक की पत्नी से रिश्ते कायम किए. और आज दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता मुरली विजय की पत्नी हैं.
2. टोनी पार्कर और ब्रेंट बेरी
एक वक़्त इन दोनों बास्केटबॉल खिलाड़ियों की दोस्ती के किस्से काफ़ी मशहूर थे. लेकिन इस दोस्ती को धक्का तब लगा जब ब्रेंट को अपनी पत्नी और अपने दोस्त के रिश्ते का पता चला. वो चाह कर भी अपनी शादी नहीं बचा पाए, जिसके साथ ही टोनी पार्कर के साथ उनकी दोस्ती भी खत्म हो गई.
3. पावेल ब्यूरो और सर्जेई फेडेरो
हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी पावेल का अफ़ेयर टेनिस ब्यूटी अन्ना कुर्निकोवा के साथ था. 3 साल चले अफ़ेयर पर ब्रेक सन् 2000 में उस वक़्त लगा जब अन्ना कुर्निकोवा ने पावेस के करीबी दोस्त सर्जेई फेडेरो से सगाई की घोषणा की और उसी साल दोनों ने शादी भी कर ली.
4. जॉन टेरी और वायने ब्रिज
वायन ब्रिज ने न सिर्फ़ उनके साथी खिलाड़ी और फ़ैमली फ्रेंड रहे जॉन टेरी को धोखा दिया बल्कि उन्होनें अपनी पत्नी को भी तब धोखा दिया जब वो प्रेगनेंट थीं. जान टेरी ने वायन ब्रिज की मंगेतर से अफ़ेयर चलाया और अपनी प्रेगनेंट वाईफ़ को तलाक़ दे उनसे शादी भी कर ली.
5. जेम्स लेब्रोयन और डेलौंट वेस्ट
इन दोनों की दोस्ती वाईफ़ या गर्लफ्रेंड की वजह से नहीं टूटी. इनका माज़रा अलग था. या यूं कहें की कुछ ज़्यादा ही अजीब था. दरअसल एक वक़्त में गहरे दोस्त रहे जेम्स और डेलौंट की दोस्ती में दरार आने की वजह रही जेम्स की मां. जी हां, जेम्स को उस वक़्त धक्का लगा जब डेलौंट और जेम्स की मां के अफ़ेयर के किस्से उन्हें पता चले.
6. जॉन हर्केस और एरिक विनाल्ड
1998 फुटबॉल वर्ल्ड कप के ठीक पहले स्टार फुटबॉलर को टीम से बाहर कर दिया गया था. ये टीम और फ़ैंस दोनों के लिए झटके की तरह था. टीम के इस फ़ैसले पर सावल भी उठे लेकिन इसका किसी ने भी जवाब नहीं दिया. कुछ समय बाद उस वक़्त के कोच रहे स्टीव सैम्पसन ने एक टीवी इंटरव्यू में खुलासा किया कि जॉन हर्केस अपने साथी खिलाड़ी एरिक विनाल्ड को धोख़ा दे रहे थे. और उनकी पत्नी से रिश्ता कायम कर रहे थे, जिस कारण उन्हें टीम से अपनी जगह गवांनी पड़ी थी.
7. उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान
श्रीलंका टीम भी इस धोखे से दूर नहीं रह पाई है. दिलशान को उनके साथी खिलाड़ी उपुल थरंगा ने धोखा दिया. वैसे तो दिलशान अपनी पत्नी से अलग हो गए थे पर उनका रिश्ता अभी टूटा नहीं थी. लेकिन उपुल थरंगा के साथ उनकी पत्नी के रिश्ते ने दिलशान को तोड़ कर रख दिया.
8. Kevin de Bruyne और Thibaut Courtois
बेल्जियम फुटबॉलर Kevin ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड को धोख़ा दिया. लेकिन किसी तरह अपने इस रिश्ते को बचा पाए. एक वक़्त आया जब उनकी गर्लफ्रेंड Lijnen अपने आशिक मिजाज़ ब्वॉयफ्रेंड Kevin से परेशान थी. ऐसे में उनकी मुलाकात Kevin के साथी खिलाड़ी और टीम के गोलकीपर Courtois से हुई, जिसके बाद Lijnen ने अपने रिश्ते Kevin से तोड़ लिए.
This Article Curated From sportzwiki
कुछ ऐसे भी हैं खिलाड़ी जिन्होनें अपने दोस्तों को दिया धोखा और छीना उनका प्यार