रोज़मरा की जिन्दगी में हमारा सामना कई ऐसे सवालों से होता है जिनसे या तो हम बचना चाहते हैं या फ़िर जवाब देने से कतराते है. पर फ़िर भी ये सवाल हर दिन किसी न किसी तरह हमारे सामने आ ही जाते है, जिससे सवाल पूछने वाले पर बहुत गुस्सा आता है. पर फ़िर भी अपना सर पीटने के अलावा हम कुछ नहीं कर सकते.
1. जब आप कार की सफ़ाई कर रहे हो और कोई आकर पूछे, “भाई कार धो रहे हो?”
Source: tumblr.com
2. जब कोई पूछता है, “तुम इन्सान हो?”
Source: tumblr.com
3. ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हो और गर्लफ्रेंड पूछे, “ये जाम क्यों लगा हुआ है?”
Source: giphy.com
4. कुछ गड़बड़ी होने पर दोस्त पूछता है, “चूतिया है क्या?”
Source: tumblr.com
5. रिजल्ट आने पर जब कोई पूछे, “marks कितने आये?”
Source: tumblr.com
6. घर वालों का dailouge, "पड़ोस वाले शर्मा जी का लड़का देखा है?"
Source: tumblr.com
7. पड़ोस वाली लड़की के बारे में जब दोस्त पूछते हैं, "भाई कौन है ये?"
Source: tumblr.com
8. जब कोई late नाईट फ़ोन करे और पूछे, "भाई सो रहा था?"
Source: tumblr.com
9. कंगाली के दिनों में जब कोई पूछे भाई, "कुछ पैसे पड़े हैं?"
Source: tumblr.com
10. जब गर्लफ्रेंड के साथ date पर गये हो दोस्त पूछे, "कुछ किया?"
Source: tumblr.com
11. Salon में जायें और नाई पूछे, "बाल छोटे करने हैं?"
Source: tumblr.com
12. व्हाट्स उप पर ऑनलाइन हो और गर्लफ्रेंड का रिप्लाई न करे, "रिप्लाई क्यों नहीं किया?"
Source: tumblr.com
13. जब आप फ़ोन पर किसी और से बात कर रहे हो गर्लफ्रेंड पूछे, "किसके साथ busy थे?"
Source: tumblr.com
14. जब आप कॉलेज को late हो रहे हो और कोई पूछे, "ज़्यादा जल्दी है?"
Source: tumblr.com
15. जब आप कॉलेज या ऑफिस से घर आये हो और कोई पूछे, "आ गये?"
Source: tumblr.com