हमारे हिन्दू धर्मग्रंथों में आज अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ग से पृथ्वी पर माता गंगा, माता अन्नपूर्णा, भगवान परशुराम, नर-नारायण व हयग्रीव का अवतरण के साथ ही भगवान गणेश द्वारा महाभारत ग्रन्थ और त्रेतायुग का प्रारंभ होने और द्वापर युग का समापन का उल्लेख मिलता हैं। इन सभी मान्यताओं के कारण ही आज सबसे अधिक विवाह संपन्न होते हैं। अभी-अभी हम भी दो विवाह समाराहों में सम्मिलित होकर आये हैं। एक विवाह समारोह में हमने खूब धूम-धमाल मचाया लेकिन दूसरे विवाह समारोह में रौनक फीकी थी, उसमें तो बस दो डोल में ही काम चलाया जा रहा था। इधर-उधर से पता चला कि वे देर से जागने वाले लोगों में हैं, इसलिए वे इससे पहले कि बैंड, डीजे या फिर ढोल बुक कराते, बुकिंग फुल हो चुकी थी। ढोल हो या बैंड बाजे या फिर डीजे सब दो-दो जगह पहले ही बुक हो चुके थे। अब उनका भी कोई कसूर नहीं, उनके यहाँ चट-मंगनी, पट-ब्याह वाला हिसाब जो जमा था। खैर बड़े-बड़े शहरों में ऐसा भी चलता-रहता है। हम तो एक शादी में जिसमें डीजे और ४ ढोल वाले थे, वहां खूब नाचना-वांचना करके और फिर खूब दबाके खा-पीकर आ ही चुके थे, इसलिए चुपके-चुपके शामिल होकर लौट आये।
अब शादी में अगर पटाखों की धूड़-धाड़, डीजे पर ढिकचिक और ढोल पर धमक-धमक कर नाच-गाना न हो तो बोलो कहाँ मजा आता है? खैर बारात में सबका अपना-अपना स्टाइल होता है- कुछ लोगों को तो शायद सीधे-सीधे अपनी नाक की सीध में किनारे-किनारे चुपचाप चलते रहने में ही मजा आता है तो कुछ को इधर-उधर भागकर दो पैग मारकर फिर मैदान में कूदने में मजा आता है। लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें नाचना-वांचना भले ही न आये लेकिन भई वे तो नाचना जरुरी समझ लेते हैं और यूँ ही बीच-बीच में कूदकर उछल-कूद मचाने चले आते हैं। कोई यह बात समझे या न समझे लेकिन मैं समझती हूँ इस उछल-कूद से उन्हें दो तरह के फायदे जरूर होते हैं- एक तो उनकी फोटो खिंच जाती है, वीडियो बन जाती हैं, जो शादी के बाद बड़े काम आती हैं , इससे वर-वधु पक्ष को पता चलता है कि वे शादी में कितने सक्रिय थे और दूसरा उछल-कूद से उनकी कसरत होती हैं, जिससे उनकी भूख खुलती है तो वे भले ही लिफाफा देने में कंजूसी करें लेकिन खाना में कोई कंजूसी नहीं दिखाते। खैर चलता है भई सबकी पाचन क्रिया एक जैसी कहाँ होती हैं।
फिर मिलते हैं, तब तक आप भी मेरे साथ गुनगुनाए-
आज मेरे यार की शादी है,
आज मेरे यार की शादी है,
लगता है जैसे सारे संसार की शादी है,
आज मेरे यार की शादी है,