shabd-logo

आपरेशन गुलमर्ग व अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

31 दिसम्बर 2023

1 बार देखा गया 1

आपरेशन गुलमर्ग

जम्मू-कश्मीर जिस तरह की हिंसा, अलगाववाद, आतंकवाद और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से गुजर रहा था, उसके बीज 22 अक्टूबर 1947 को ‘आपरेशन गुलमर्ग’ के माध्यम से पाकिस्तान के तत्कालीन शासकों ने बो दिए गए थे।

उन्होंने अपने द्विराष्ट्रवाद सिद्धांत को प्रखर करने के लिए ही भारत के खिलाफ साजिशें रचीं थी, जिसको महाराजा हरिसिंह की जरा-सी देरी ने भारत के लिए नासूर बना दिया, जिसका दंश भारत आज तक झेल रहा है।

जब जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरिसिंह ने निर्णय लिया कि वे जम्मू-कश्मीर का विलय पाकिस्तान के बजाय भारत में करना चाहते हैं, तब पाकिस्तानी सेना ने ‘आपरेशन गुलमर्ग’ चला दिया था।

उन्हें पहले से अंदेशा था कि महाराजा हरिसिंह हिंदू होने के नाते हिंदुस्तान की ओर जा सकते हैं। 

इसलिए वे गोपनीय ढंग से आपरेशन की तैयारी में महीनों से जुटे हुए थे। 

इस साजिश में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री, उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत के मुख्यमंत्री, लीगी नेता और सैन्य आलाधिकारी सम्मिलित थे। 

यहां तक कि कायदेआजम से इस आपरेशन की स्वीकृति मिल चुकी थी।

हमलावरों व जिहादियों की भरतियां उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत में की गई थी, जिसका नेतृत्व मेजर खुर्शीद अनवर ने किया था। 

इसका केंद्र रावलपिंडी था। हमलावरों को लूटखसोट और दुराचार की छूट का लालच दिया गया था।

 इसके लिए परिवहन, ईंधन, हथियार व राशन की पूर्ति पाकिस्तानी सरकार ने की थी। 

मशीनगन, मोर्टार, माइंस, सिग्नल के उपकरण, वायरलेस सेट, रेडियो संदेश वही थे, जिसका उपयोग संयुक्त भारत की सेना किया करती थी।

यहां तक कि आजादी के बाद पाकिस्तानी सरकार ने पीओके, पश्चिमी पंजाब व जम्मू-कश्मीर में तेल, नमक, चीनी, कपड़े, राशन आदि रोजमर्रा की चीजें लोगों को तड़पाने के लिए रोक दी थी। 

पोस्टल सेवा, बैंकिंग लेनदेन, चेक भुगतान तक बाधित कर लोगांे को भूखों मरने के लिए विवश कर दिया था।


मुस्लिम कांफ्रेस उर्फ नेशनल कांफ्रेस

इसी दौरान मुस्लिम कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर रियासत में तेजी से उभरा। इसके प्रमुख नेता शेख अब्दुल्ला ने लाहौर, अलीगढ़ समेत अन्य राज्यों से संपर्कों का और जवाहर लाल नेहरू से अपने राजनीतिक रिश्तों का भरपूर इस्तेमाल किया। 

भारतीय उपमहाद्वीप में बदलते घटनाक्रम के दृष्टिगत शेख अब्दुल्ला ने गैरमुस्लिमों को जोड़ने के लिए अपने संगठन का नाम बदलकर नेशनल कांफ्रेंस कर दिया।

वे अनुच्छेद 370 की बदौलत बरसों तक इस राज्य के प्रधानमंत्री रहे। 

उनके बाद उनके पुत्र फारूख अब्दुल्ला और पौत्र उमर अब्दुल्ला भी सत्तारूढ़ रहे।


रेडक्लिफ सीमा रेखा

17 अगस्त 1947 को भारत और पाकिस्तान को बांटनेवाली रेडक्लिफ रेखा वजूद में आकर अतंरराष्ट्रीय सीमा बन गई थी। 

भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा के निर्धारण में ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर सिरिल रेडक्लिफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, इसलिए इसका नाम रेडक्लिफ रेखा रखा गया। 

यह रेखा भारत-पाकिस्तान व भारत-बांग्लादेश को अलग करती है। 

इस रेखा के निर्धारण के दरमियान बांग्लादेश पूर्वी पाकिस्तान था। 

16 दिसंबर 1971 को बांग्लादेश स्वतंत्र देश बनने के बाद रेडक्लिफ रेखा भारत और बांग्लादेश की सीमा रेखा बन गई।

--00--

पुस्तक का आठवां अध्याय पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद। कृपया फालो कीजिए, समीक्षा लिखिए और लाइक, कमेंट व शेयर करने का कष्ट करिए।

अगले अध्याय में पढ़िए अनुच्छेद 370 व 35ए के सबंध में। यह क्या था?


8
रचनाएँ
मिशन कश्मीर
0.0
प्रस्तुत पुस्तक ‘मिशन कश्मीर’ कश्मीर के हालातों पर सम्यक दस्तावेज है, जो अनुच्छेद 370 के हटने के पहले और हटने के बाद की स्थितियों का विश्लेषणात्मक विवरण प्रस्तुत करता है।
1

जम्मू-कश्मीर

10 दिसम्बर 2023
1
1
1

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देनेवाले संविधान के अनुच्छेद 370 को वापस लेने, अनुच्छेद 35ए को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को दो भागों में बांटकर दो केंद्रशासित प्रदेश बनाने के भारत सरकार के प्

2

अनुच्छेद 370 से नुकसान व 370 पर अधिसूचना

11 दिसम्बर 2023
1
1
1

अनुच्छेद 370 से नुकसान  गृहमंत्री ने सदन में अपने भाषण में विपक्षी सदस्यों को आड़े हाथों लेते हुए पूछा था, ‘‘370 से कश्मीर व देश को क्या मिला? रोटी मिली, रोजगार मिला, शिक्षा मिली? अनुच्छेद 370 दलित वि

3

अनुच्छेद 370 समाप्त होने के पहले व बाद की स्थितियां

16 दिसम्बर 2023
1
0
0

अनुच्छेद 370 की समाप्ति के पूर्व व बाद की स्थितियां निम्नवत हैंः- 1. जम्मू-कश्मीर में पहले दोहरी नागरिकता का प्रावधान था, पर अब दोहरी नागरिकता समाप्त कर एकल नागरिकता प्रदान की गई है। 2. पहले जम्मू-क

4

शीर्ष कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

17 दिसम्बर 2023
1
1
1

11 दिसंबर 2023 को सुप्रीमकोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 5 अगस्त 2019 के केंद्र सरकार के फैसले पर मुहर लगाकर ‘’एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को बल प्रदान किया है।  दरअसल, जब केंद्र ने अनुच्छे

5

जम्मू-कश्मीर का ऐतिहासिक सच

19 दिसम्बर 2023
1
1
1

नीलमत पुराण एवं कल्हणकृत राजतरंगिणी के मुताबिक, कश्मीरघाटी पूर्व में विशाल झील थी।  भूगर्भवेत्ताओं के अनुसार, भूगर्भीय बदलाओं के चलते खदियानयार व बारामुला में पर्वतों के घर्षण से झील का जल बह गया औ

6

विलय संबंधी दस्तावेज

20 दिसम्बर 2023
0
0
0

भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम- 4 जुलाई 1947 को ब्रिटिश संसद से पास हुआ। भारत और पाकिस्तान के स्वाधीन होने की घोषणा 18 जुलाई 1947 को की गई, जिसमें भारत और पाकिस्तान दो अधिराज्यों का निर्माण 15 अगस्त 1947

7

पाकिस्तान का पहला विश्वासधात

21 दिसम्बर 2023
0
0
0

दो अधिराज्यों के निर्माण के बावजूद 22 अक्टूबर 1947 को समूचे जम्मू-कश्मीर राज्य में ‘काला दिवस’ मनाया गया।  जगह-जगह सेमिनार, गोष्ठी व रैलियां हुई, ताकि दुनिया जान सके कि पाकिस्तानी सेना और कबाइलियो

8

आपरेशन गुलमर्ग व अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

31 दिसम्बर 2023
0
0
0

आपरेशन गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर जिस तरह की हिंसा, अलगाववाद, आतंकवाद और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से गुजर रहा था, उसके बीज 22 अक्टूबर 1947 को ‘आपरेशन गुलमर्ग’ के माध्यम से पाकिस्तान के तत्कालीन शासकों ने ब

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए