shabd-logo

जम्मू-कश्मीर का ऐतिहासिक सच

19 दिसम्बर 2023

5 बार देखा गया 5


नीलमत पुराण एवं कल्हणकृत राजतरंगिणी के मुताबिक, कश्मीरघाटी पूर्व में विशाल झील थी। 

भूगर्भवेत्ताओं के अनुसार, भूगर्भीय बदलाओं के चलते खदियानयार व बारामुला में पर्वतों के घर्षण से झील का जल बह गया और कश्मीर घाटी का स्वरूप सामने आया। 

इतिहासकारों के मतानुसार मौर्य सम्राट अशोक ने कश्मीरघाटी में बौद्ध धम्म का प्रचार-प्रसार करवाया था। 

छठी सदी में कश्मीर पर हूणों ने आधिपत्य कर लिया था। तत्पश्चात वहॉं कार्कोट, उत्पल व लोहारवंशीय नरेशों ने राजकाज किया। सन् 697 से 738 तक वहॉं ललितादित्य मुक्तापीठ विख्यात नरेश हुए थे, जो हिंदू थे। 

समूचे भारत की तरह कश्मीर में भी इस्लाम का आगमन 13वीं-14वीं सदी के मध्य में हुआ। मुस्लिम सुल्तान जैन-उल-आबदीन ने 1420 से 1470 तक कश्मीर में शासन किया। 

1586 में कश्मीर बादशाह अकबर के काल में मुगलशासन का अंग बना। 

1756 में कश्मीर कमजोर मुगल बादशाहों के हाथ से निकलकर अफगान आक्रमणकारी अहमदशाह अब्दाली के हाथों चला गया। फिर पठान शासकों ने 67 साल तक वहॉं राजपाठ चलाया। 

1733 से 1782 तक महाराजा रणजीत सिंह ने जम्मू पर शासन किया। 1819 में इसे पंजाब के सिख राज्य में विलीन कर दिया गया। फिर अमृतसर संधि के अधीन कश्मीर को डोंगराशाही परिवार के गुलाब सिंह को सौंप दिया गया। 

रणजीत सिंह के गवर्नरों में गुलाब सिंह सर्वाधिक ताकतवर था। कश्मीर इन्हीं डोंगरा शासकों के अधीन स्वतंत्रता प्राप्ति अर्थात 1947 तक रहा।

1931 के गोलमेज सम्मेलन में जम्मू कश्मीर के महाराजा हरिसिंह ने साफ शब्दों में कहा था कि भारत जब एक स्वतंत्र राष्ट्र बनेगा, तब वह उसका हिस्सा बनेंगे। 

लेकिन, वे सपने में भी नहीं सोचे थे कि आजादी के साथ-साथ भारत-पाकिस्तान नामक दो राष्ट्रों की रूपरेखा खींच दी जाएगी और कांग्रेस अपनी स्वीकृति दे देगा। फिर दोनों मुल्कों का बंटवारा इस कदर होगा कि खूनखराबा हो जाएगा।

विभाजन कश्मीर महाराजा हरिसिंह की कल्पना से परे था। विशेषज्ञों के अनुसार, आजादी के दौरान महाराजा हरिसिंह के लिए भारत-पाक में-से किसी एक देश को चुनना इसीलिए मुश्किल हो रहा था, क्योंकि जम्मू-कश्मीर मुस्लिमबहुल होने के साथ-साथ हिंदू आबादी वहॉं बड़ी तादाद में रह रही थी। 

वे स्वयं हिंदू राजा थे और शिकार व हॉर्सरेस के बेहद शौकीन थे। शानोशौकत और बेफिक्री से रहना उनकी जीवनशैली का प्रधान अंग हो गया था।

उन्होंने दोनों देशों के साथ यथास्थिति कायम रखने का समझौता करना चाहा, जिसमें वह पाकिस्तान के साथ ऐसा करने में सफल भी हो गया।

यह एक कटु सत्य है कि महाराजा हरिसिंह पाकिस्तान के साथ विलय चाहते थे, न भारत के साथ। वे तो एक स्वतत्र राष्ट्र की तरह रहना चाहते थे और जम्मू-कश्मीर को स्वीटजरलैंड जैसा स्वतंत्र राज्य बनाना चाहते थे। 

एक कारण यह भी था कि पाकिस्तान धार्मिक राज्य बन रहा था, जो इस्लामिक राज्य बनने के लिए भारत से अलग हुआ था। जबकि भारत धमनिरपेक्ष राज्य बननेवाला था।

--00--

पुस्तक का पांचवां अध्याय पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद। कृपया फालो कीजिए, समीक्षा लिखिए और लाइक, कमेंट व शेयर करने का कष्ट करिए।

अगले अध्याय में पढ़िए विलय संबंधी दस्तावेज क्या था और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर शेष देशी रियासतों के विलयपत्र पर हस्ताक्षर किन तौर-तरीकों से करवाया गया?


मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

ऐतिहासिक विश्लेषण बहुत ही सुन्दर तरीके से किया है आपने सर 👌 आप मेरी कहानी प्रतिउतर और प्यार का प्रतिशोध पर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

20 दिसम्बर 2023

8
रचनाएँ
मिशन कश्मीर
0.0
प्रस्तुत पुस्तक ‘मिशन कश्मीर’ कश्मीर के हालातों पर सम्यक दस्तावेज है, जो अनुच्छेद 370 के हटने के पहले और हटने के बाद की स्थितियों का विश्लेषणात्मक विवरण प्रस्तुत करता है।
1

जम्मू-कश्मीर

10 दिसम्बर 2023
1
1
1

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देनेवाले संविधान के अनुच्छेद 370 को वापस लेने, अनुच्छेद 35ए को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को दो भागों में बांटकर दो केंद्रशासित प्रदेश बनाने के भारत सरकार के प्

2

अनुच्छेद 370 से नुकसान व 370 पर अधिसूचना

11 दिसम्बर 2023
1
1
1

अनुच्छेद 370 से नुकसान  गृहमंत्री ने सदन में अपने भाषण में विपक्षी सदस्यों को आड़े हाथों लेते हुए पूछा था, ‘‘370 से कश्मीर व देश को क्या मिला? रोटी मिली, रोजगार मिला, शिक्षा मिली? अनुच्छेद 370 दलित वि

3

अनुच्छेद 370 समाप्त होने के पहले व बाद की स्थितियां

16 दिसम्बर 2023
1
0
0

अनुच्छेद 370 की समाप्ति के पूर्व व बाद की स्थितियां निम्नवत हैंः- 1. जम्मू-कश्मीर में पहले दोहरी नागरिकता का प्रावधान था, पर अब दोहरी नागरिकता समाप्त कर एकल नागरिकता प्रदान की गई है। 2. पहले जम्मू-क

4

शीर्ष कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

17 दिसम्बर 2023
1
1
1

11 दिसंबर 2023 को सुप्रीमकोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 5 अगस्त 2019 के केंद्र सरकार के फैसले पर मुहर लगाकर ‘’एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को बल प्रदान किया है।  दरअसल, जब केंद्र ने अनुच्छे

5

जम्मू-कश्मीर का ऐतिहासिक सच

19 दिसम्बर 2023
1
1
1

नीलमत पुराण एवं कल्हणकृत राजतरंगिणी के मुताबिक, कश्मीरघाटी पूर्व में विशाल झील थी।  भूगर्भवेत्ताओं के अनुसार, भूगर्भीय बदलाओं के चलते खदियानयार व बारामुला में पर्वतों के घर्षण से झील का जल बह गया औ

6

विलय संबंधी दस्तावेज

20 दिसम्बर 2023
0
0
0

भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम- 4 जुलाई 1947 को ब्रिटिश संसद से पास हुआ। भारत और पाकिस्तान के स्वाधीन होने की घोषणा 18 जुलाई 1947 को की गई, जिसमें भारत और पाकिस्तान दो अधिराज्यों का निर्माण 15 अगस्त 1947

7

पाकिस्तान का पहला विश्वासधात

21 दिसम्बर 2023
0
0
0

दो अधिराज्यों के निर्माण के बावजूद 22 अक्टूबर 1947 को समूचे जम्मू-कश्मीर राज्य में ‘काला दिवस’ मनाया गया।  जगह-जगह सेमिनार, गोष्ठी व रैलियां हुई, ताकि दुनिया जान सके कि पाकिस्तानी सेना और कबाइलियो

8

आपरेशन गुलमर्ग व अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

31 दिसम्बर 2023
0
0
0

आपरेशन गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर जिस तरह की हिंसा, अलगाववाद, आतंकवाद और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से गुजर रहा था, उसके बीज 22 अक्टूबर 1947 को ‘आपरेशन गुलमर्ग’ के माध्यम से पाकिस्तान के तत्कालीन शासकों ने ब

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए