राष्ट्रीय बचत पत्र पोस्ट ऑफिस में मिलने वाला स्किम है ।यह 5 वर्ष के लिए फिक्स होता है इसे आप बीच में निकाल नही सकते । टैक्स में 80C के तहत छूट में उपयोग किया जाता है । इनका ब्याज दर साधारण फिक्स डिपॉज़िट की तुलना में 1 या 2 प्रतिशत ज्यादा रहता है । शासकीय कर्मचारी टैक्स बचत के लिए NSC में पैसा जमा करते हैं ।जो ग्रो भी करता है और कर की बचत भी करता है । यह नवीनीकरण नही होता आपके बचत खाते में परिपक्वता उपरांत राशि डाल दी जाती है । नया NSC के लिये अलग से फॉर्म भरना पड़ता है । NSC फॉर्म के साथ अड्रेस प्रूफ व पेन कार्ड की फोटो कापी सलग्न करनी होती है ।दो पासपोर्ट साइज फोटो जो एक फार्म में व दूसरा NSC खाते में चिपकाया जाता है ।अब 5 वर्ष उपरांत कितनी राशि मिलेगी उस राशि का उल्लेख भी किया जाता है ।इसमें नामिनी का कालम भी होता है नाबालिक व बालिक दोनो के लिए । हस्ताक्षर नमूना दो या तीन लिया जाता है ।निकासी के समय ऐसी हस्ताक्षर नमूना होना चाहिए ।इस प्रकार से यह स्कीम भी बचत करने में महत्वपूर्ण है ।
किसान विकास पत्र भी महत्वपूर्ण बचत जमा योजना हैं ।यह 8 वर्षों में दुगुना हो जाता है ।जैसे 50000 रु जमा किये तो 8 वर्ष उपरांत दुगुना रकम 100000 रु प्राप्त होगा।अब कोरोना काल के कारण इसमे ब्याज दर कम हो गई है ।पहले तो किसान इसे बहुत लेते थे लेकिन अब 8 वर्ष में दुगुना नही होने के कारण इसमे गिरावट आई है ।
मासिक आय योजना में बैंक या पोस्ट आफिस में एक निश्चित रकम जमा कर दी जाती है ।जिसका मासिक ब्याज उसके बचत खाते में हर माह प्राप्त होता रहता है ।यह भी रोजमर्रा के जीवन यापन के लिए एक पेंशन की तरह है । इसे क्लोज करने पर आपका मूलधन वापस ले सकते है ।
इस प्रकार से यह बचत योजना सुरक्षित है और जमाकर्ता के अनुसार इसे ओपन व क्लोज कर सकते है ।इसका संचालन अपने हाथो में होने के कारण लोकप्रिय है किसी एजेंट की जरुरत नहीं पड़ती और बहुत जी योजनाएं है जैसे जीवन बीमा,म्युच्यूअल फण्ड ,प्रॉपर्टी आदि जिसमे एजेन्ट की जरुरत होती है रिस्क भी है । हम अपने जीवन को कैसे सुखमय बनाये वित्त की व्यवस्था को किस तरह सेट करे हमारी सकारात्मक सोच पर निर्भर करता है । परिवार में सभी लोग एक दूसरे पर निर्भर है घर का मुखिया सभी पर खर्च करते हुए शेष राशि को संतुलित बचत में रख सकता है ।जब हम अपने अन्दर झाकते है तो वो खज़ाना मिलता है जो बाहर के खज़ाने को कण्ट्रोल करता है ।मन ही जड़ है जो बचत रुपी शाखा को फैलाता है ।