बचत (saving) हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है । चाहे वह बचत पैसे का हो या समय का अन्त में हमारे काम ही आता है । संसार की सभी वस्तुए पैसा से चलता है आपके कदम घर से निकलते ही मुद्रा से बन्ध जाता है । दुसरे स्थान पर जाते ही वाहन की जरुरत होती है । बस टेक्सी या ट्रेन हो बिना पैसे के सवारी नही कर सकते है । तुम्हारा खुद का बाइक या कार हो ईंधन की जरुरत तो पड़ेगी । तुम्हारे शरीर ढाकने के लिए कपड़े की आवश्यकता होगी भुख मिटाने के लिए भोजन चाहिए क्या एक व्यक्ति सब कुछ बना लेता है । इसी कारण से ही हमारे पास पैसे की बचत होनी चाहिए जिसे हम अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं ।मधुमक्खियाँ का छाता तो आपने देखा होगा उसमे शहद एकत्रित होता है जो फूलों के रस को चूसकर लाता है ।
हम अपने बचत पैसे को कहां इनवेस्ट करे जिसमे वृद्घि होता जाए । साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज को आप लोग जानते है जिसमे चक्रवृद्धि ब्याज में ज्यादा रकम प्राप्त होता है । बैंक या पोस्ट आफिस में कौन कौन से स्कीम में पैसा जमा किया जाता है ।आइये
इसके बारे में विस्तार से जाने --
1. पी पी एफ (PPF)
2. फिक्स डिपॉज़िट (FD)
3.आवर्ती जमा योजना (RD)
4.राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC)
5.किसान विकास पत्र (KDC)
6 मासिक आय योजना(MIC )
पब्लिक प्रोविडेन्ट फंड (PPF) बैंक या पोस्ट आफीस दोनो निकायो में उपलब्ध है । यह 15 वर्ष के लिए फिक्स होता है । किसी व्यक्ति को अपने जीवनकाल में एक बार मिलता है । हर वर्ष इसमे न्यूनतम 1000 रु जमा करना होता है अधिकतम इसमे 150000 रु जमा कर सकते हैं । जमा राशि को पूर्ण रूप से 15 वर्ष पुरा होने पर निकाल सकते हैं ।बीच में जरूरत पड़ने पर 5 या 8 वर्ष उपरांत कुछ राशि को निकाल सकते हैं । सभी मियादी योजना में इनका ब्याज सबसे अधिक होता है । वार्षिक जमा की गई राशि टैक्स (tax) बचत योजना में काम आता है ।अन्तिम देय राशि पर कोई टैक्स नहीं देना होता है । इस तरह से देखा जाए तो यह सबसे अधिक आय बढाने वाली व सुरक्षित बचत योजना है जिसका संचालन आपके हाथो में होगा।सरकारी कर्मचारी या धनाडय व्यक्ति इसमे इनवेस्ट करते हैं । कई लोगो को इसके बारे में पता नहीं है । लंबे अवधि के लिए इसमे पैसा फसता है ।
फिक्स डिपॉज़िट योजना (FD) जिसे मियादी जमा योजना भी कहते हैं । यह एक दिन से प्रारंभ होकर 5 वर्ष तक का रहता है । अपनी राशि को एक वर्ष या उससे अधिक समय के लिए फिक्स कर सकते हैं । परिपक्वता अवधि पूर्ण होने पर पूरी राशि को निकाल सकते है । जरूरत नहीं पड़ने पर आप इसे नवीनीकरण
भी कर सकते हैं। लाक इन अवधि के बीच में निकाल भी सकते हैं लेकिन ब्याज कम मिलेगा जितना समय हुआ है तब तक । सबसे ज्यादा संख्या में लोग इस योजना को लेते है। कम समय में परिपक्व व उपलब्ध हो जाता है ।जरुरत पडने पर निकाल भी सकते हैं । सभी लोग इसे जानते हैं छोटे वर्ग से लेकर बड़े वर्ग तक इस योजना को लेते हैं । PPF की तुलना में 1या 2 प्रतिशत कम ब्याज मिलता है ब्याज की गणना वार्षिक की जाती है
बैंक की एक और जमा योजना है आवर्ती जमा योजना जिसे आर.डी. के नाम से जाना जाता है । प्रत्येक माह तिमाही या छमाही इस योजना में जमा की जाती है ।इसमे जमाकर्ता जमा करने के वर्ष को स्वय निर्धारित करता है यदि एक वर्ष के लिए जमा करना है तो 12 माह तक पैसा जमा होगा 12 माह पूर्ण उपरांत वह राशि परिपक्व हो जाता है ।अन्त में 12 माह का मूलधन व ब्याज जोड़कर राशि जमाकर्ता को दे दी जाती है ।यह योजना भी थोड़ा थोड़ा करके ज्यादा रकम प्राप्त करने की अच्छी स्कीम है । अधिकांश लोग इसमे इनवेस्ट करते है ।
आप बचत तभी कर पायेंगे जब सादा जीवन उच्च विचार होगा। विलासिता जीवन होगा तो कहाँ से बचत होगा कुल मिलाकर मन पर कण्ट्रोल तो लाइफ़ कण्ट्रोल और लाइफ कण्ट्रोल तो बचत कण्ट्रोल।