दुनिया में बहुत से आइलैंड घूमने फिरने के लिए काफी मशहूर लेकिन शायद ही आपने की ऐसे अनोखे आइलैंड के बारे में सुना होगा जो रात में मिलकर सुबह बिछड़ जाते हैं जिसके बारे में आज हम आपको लाइव इंडिया पर बताएंगे। अंडमान और निकोबार द्वीप पर मौजूद दो द्वीप ऐसे हैं जहां आइलैंड रात में मिलते है साथ ही जो लोग इसे देखते हैं उनके लिए यह अद्भुद नज़ारा होता है। इस आइलैंड पर जाने के लिए मोटर वोट की आवश्कता पड़ती है।
इस खूबसूरत द्वीप का नाम रॉस और स्मिथ है हर साल यहां लाखों की संख्या में लोग आते हैं इन दोनों द्वीपों को एक छोटा सा रास्ता अलग करता है। रात के समय यहां पैदल चल कर जा सकते हैं लेकिन आते वख्त वोट की आवश्यकता पड़ती है। यह पगडंडी रेत की बनी है पानी जमा होने के बाद यह डूब जाता है मानो यह कोई रास्ता था ही नहीं। ऐसा रात के समय में आने वाले ज्वर-भाटा से होता है।
In India, two such islands that fall into the night together in the day