गांवों को उन्नत बनाने लिए
जरूरी विशेष प्रयास : प्रो. सेंगल
बुविवि में उन्नत भारत अभियान पर हुई एक दिवसीय कार्यशाला
झांसी। केंद्र औ राज्य सरकारों की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी गांव के लोगों को देकर उन्हें उन्नत बनाने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। यह बात आज यहाँ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कही।
बैठक के मुख्य अतिथि आईआईटी कानपुर के प्रो. संदीप सेंगल और विशिष्ट अतिथि प्रो. रीता सिंह रहीं। बैठक में प्रो. सेंगल ने कहा कि उन्नत भारत अभियान के तहत विश्वविद्यालयों की पूर्ण क्षमता का प्रयोग गांवों के बहुआयामी विकास के लिए करना है। गांवों की समस्याओं को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों. शिक्षकों के ज्ञान और संसाधनों का सही ढंग से उपयोग करना है। समाज में कार्यरत विभिन्न संस्थाओं का सहयोग लेकर हमें गांवों बाधामुक्त और विकासशील बनाना है। विभिन्न उदाहरण देकर अपनी बात को रेखांकित किया।
विशिष्ट अतिथि प्रो. रीता सिंह ने कहा कि हमें सभी सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है ताकि पात्र लोग उसका लाभ ले सकें। लोगों की पहुंच योजनाओं से संबंधित विभागों तक हो इसका ख्याल भी रखना है। उन्होंने उदाहरण दिया कि कैसे किसी वर्ग विशेष की समस्याओं का समाधान प्रशासन की मदद से कराया जा सकता है। कौशल विकास के विविध कार्यक्रमों का भी उन्होंने उल्लेख किया। टेलरिंग. आटो मोबाइल रिपेयरिंग के संबंध में दिए जा रहे प्रशिक्षण का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि डीएम और सीडीओ के सतत संपर्क में रहकर जनता की समस्याओं का निराकरण कराएं।
बुविवि के वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद ने कहा कि सरकार की यह उन्नत योजना है जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का निदान कर उनका जीवन खुशहाल बनाया जा सकता है।
बैठक का संचालन डा. शुभांगी निगम ने किया। शुरुआत में अभियान के नोडल अधिकारी डा. जितेंद्र बबेले ने सबका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोछाभांवर गांव में पानी में टीडीएस की मात्रा अधिक होने की समस्या से लोगों अवगत कराया गया है। सबको शुद्ध जल पीने की सलाह दी गई है।
उन्नत भारत अभियान के तहत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं आईआईटी कानपुर द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला पी आई एक्टिविटी मीट उन्नत भारत अभियान झांसी एवं ललितपुर रीजन का सोमवार को यहाँ आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में डा. मुन्ना तिवारी. बीआईटी के केमिकल विभाग के डा. सुदीप यादव एवं आईएआरआई नई दिल्ली से डा. राहुल सिंह ने भी भाग लिया। इसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में वर्ष 2016 से संचालित उन्नत भारत अभियान प्रोग्राम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
इस कार्यशाला में डा. पूनम मल्होत्रा ने तिल के उपयोग एवं उसकी खेती के विषय पर प्रकाश डाला। डा. शिल्पा मिश्रा ने बुंदेलखंड में रोजगार के अवसरों और डा. प्रतिभा आर्य ने अलसी के विभिन्न उपयोग के बारे में चर्चा की। डा. सुदीप यादव. डा. राहुल सिंह ने भी विचार रखे। अंत में डा. यतींद्र मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया। इस कार्यक्रम में संदीप मिश्रा. जय सिंह. डा. हरपाल सिंह. इंजीनियर बृजेश लोधी इंजीनियर अनुराग डा. जय नारायण तिवारी एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।