झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में विश्व एड्स दिवस पर विशेष जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें विद्यार्थियों को एड्स के कारणों और उनसे बचाव के उपायों में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों से समाज के सभी लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया गया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता संस्थान के समन्वयक जय सिंह ने की। इस संगोष्ठी में पूर्व समन्वयक डा. कौशल त्रिपाठी ने कहा कि जागरूकता का दायरा बढ़ाकर ही समाज में एड्स के फैलाव पर रोक लगाई जा सकती है।
उन्होंने विद्यार्थियों को इस बीमारी के लक्षणों. कारणों और उससे बचाव के उपायों से जन सामान्य को अवगत कराने का आह्वान किया।
इस संगोष्ठी में शिक्षक उमेश शुक्ल ने विश्व एड्स दिवस के महत्व के बारे में अवगत कराया। इस संगोष्ठी में अनुष्का समाधिया ने एड्स के इतिहास और उससे बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सतीश साहनी. अभिषेक कुमार. वीरेंद्र कुमार अहिरवार समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।