भारत देश मे अटल बिहारी वाजपेई जी ने हर भूखे को खाना देने ओर कोई देश मे एक भी दिन भूखा ना सोए इस लिए हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी ने सरकारी राशन बाटने की योजना देेश मे चलाई थी आज पूरा देश अटल जी का अहसान मंद है इस देश मे इस योजना से पहले कितने ही लोग भूखे पेट सोते थे कितने ही तो रोज भूखे ही दम तोड देते थे आज भी कुछ लोग ऐसे है जो भूख से दम तोड देते है आज यह योजना गरीबो का सहारा है एक परिवार की आस है के हमे कही काम नही भी मिलेगा तो भी हम भोजन तो कर ही सकते है क्योकि सरकार से मिलने वाला राशन हमारा सहारा तो बन ही रहा है लेकिन आज इस योजना का कुछ लो गलत फायदा उठा रहे है देश कुछ लो ऐसे है जो सक्षम भी है परन्तु सरकार फिर भी इनको राशन देती है ओर ये लोग इस राशन को व्यापारी को बेच देते है ऐसे करीब 35%लोग है जो इस राशन को बेच रहे है इसलिए सरकार को ऐसे लोगो पर कार्यवाई करनी चाहिए ओर यह राशन जरुरत मंद लोगो को ही मिलना चाहिए जैसे विधवा , विकलांग,या फिर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो के लिए यह योजना होनी चाहिए। अगर सरकार इसमे कुछ सुधार करे तो इससे गरीबो को तो फायदा होगा ही । सरकार को भी इससे फायदा होगा । सरकार को ये फायदा होगा की जनसंख्या नही बढ़ेगी। आज कुछ लोग ये सोच कर बैठ गए है कि बच्चे पैदा करो अपनी जनसंख्या बढाओ सरकार तो फ्री राशन दे ही रही है हम पर कुछ बोझ नही बढने वाला सरकार इसका खर्च उठा रही है इसलिए सरकार इस पर ध्यान जरूर दे क्योकि यह भी देश हित मे नही है राशन सिर्फ उन लोगो को मिलना चाहिए जो विधवा हो ,अपंग हो , या बढे बूढ़े लोग हो जिनके परिवार मे कोई कमाने वाला ना हो ऐसे लोगो को यह राशन मिलना चाहिए। इससे देश मे सुधार भी होगा ओर यह राशन मे जो भ्रष्टाचार है वह भी खत्म हो जाएगा।