रूस और अमेरिका ये दुनिया की वो महाशक्तिया है जो एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते है परन्तु जब भी दुनिया मे किसी तीसरी महाशक्ति ने दुनिया मे साम्राज्यवाद की नीव रखी तब अमेरिका ओर रूस ने मिलकर एक साथ अपनी सेना भेजी ओर लोकतंत्र की रक्षा की है आज अमेरिका ओर रूस मे कितनी भी दुश्मनी क्यो न हो अगर किसी तीसरी महाशक्ति ने दुनिया मे साम्राज्यवाद की नीव रखी तो अमेरिका ओर रूस की सेना लोकतंत्र की रक्षा के मानवता की रक्षा के लिए एक साथ लडेगी ओर तीसरी महाशक्ति को जड से खत्म करेगी । आज दुनिया मे कुछ देश यह सपना पाले बैठे है की दुनिया मे सिर्फ हमारा ही झंडा हो हमारी ही सत्ता हो हमारे ही कानून हो ऐसा कभी नही हो सकता है जब तक रूस अमेरिका ओर भारत जैसी शक्तिया है तब तक दुनिया सही चलती रहेगी ।विश्व विजय का सपना देखने वालो मिट्टी मे मिल जाओगे । अगर तुम सोचते हो कि यह हम कर देगे तो मे बता दू यह दुनिया तुम्हारी गन्दी सोच से नही चलती । विश्व मे कितना भी आतंकवाद फैला दो हथियार इकट्ठा कर लो पर जब किसी देश की सेना उतरती है सत्य के लिए लडती है तो जीत लोकतंत्र की ही होती है ओर अमेरिका रूस भारत लोकतंत्र की सबसे मजबूत कडी है फिर चीन पाकिस्तान या 57मुल्को की सोच कुछ भी हो । यह लडाई लोकतंत्र की है ओर लोकतंत्र शक्ति से है ।