हमारे देश मे सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा हिन्दी है ओर दुनिया मे हिन्दी दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है हिन्दी ही एकमात्र ऐसी भाषा है जो सरल है ओर आचरण मे आने वाली भाषा है यह भारत की एकता का प्रतीक है हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म समुदाय समाज सबको जोडे हुए है यह हमे बोलने की कला सिखाती है यह हमारी वाणी है आज विश्व मे जो सम्मान हिन्दी को मिला है अन्य किसी भी भाषा को नही मिला ।