माँ ने कहा आज बनाने के लिए कुछ बेटा तुम्हारे पिता जी रिक्शा चलाकर आयेगे तब शाम तक बनेगा बेटा । बेटी कहती है माँ पिता कब आयेगे ।
माँ कहती है आयेगे बेटा तू मेरी गोद मे सो जा तब तक तेरे पिता जी भी आजायेगे ठीक है माँ
बच्चे भूखे ही सो गये । रिक्शा वाला खडा रहा पूरा दिन सवारी के इन्तजार मे । शाम के समय दो सवारी मिली । उसने उन्हे स्टेशन पर छोड दिया सवारी ने ₹20 दिये ओर वो आगे बड गये ।रिक्शा वाला सोचने लगा भगवान आज क्या होगा ।
तभी पत्नी का फोन आ गया कुछ हुआ बच्चे सुबह से भूखे है नही भाग्यवान कहा हुआ कुछ । मै कुछ करता हु । तभी एक सज्जन आते है ओर कही जाने के लिए कहते है रिक्शा वाला चल देता है कुछ दूर आगे चलकर कहता । बस भाई मेरा घर आ गया । ठीक है साहब । लो भाई पैसे लो वो आदमी ₹500 देता है पर साहब मेरे पास तो खुल्ले नही है कोई बात नही रख लो ।पर साहब । कोई बात नही रख लो ओर आदमी आगे जाकर गायब हो जाता है
रिक्शा वाला उपर वाले को धन्यवाद कहता है ।