पर्यावरण ही है जो पृथ्वी पर जीवन को सम्भव बनाता है दुनियाभर मे बढ़ते प्रदुषण के कारण कितनी जाने जाती है इसका कोई हिसाब नही है । पेड पौधे अन्धाधुन्ध काटे जा रहे है इस कारण भी प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है एक रिसर्च के अनुसार यह पता चला है कि आने वाले कुछ सालो मे समुद्र 🌊 का जल स्तर दोगुनी गति से बढ जायेगा ओर समुद्र 🌊 के आसपास के शहर 🌆 डुब जायेगे ओर हम चाहकर भी कुछ नही कर पायेगे । अगर जल्द ही विश्व की सरकारे नही जागी तो यह एक गभीर संकट बन जायेगा । सभी देशो को यह तय करना होगा फैक्ट्री से निकलने वाली गर्म गैसो को कैसे रोका जाये जिससे वातावरण अनुकुल हो सके । हमारा मकसद पृथ्वी को बचाना है ना कि इसे खत्म करना । आज सरकार चाहे तो यह सम्भव भी हो सकता है एक काम ओर मैन है जंगलो के पास जितने भी गांव है वो खाली करा होगा ।क्योकि सबसे ज्यादा ये ही लोग जंगलो को खत्म कर रहे है ये लोग रात के समय पेड़ काटकर वही छोड देते है ओर जब वह सुख जाता है तो उसे उठाकर गांवो के रास्ते निकाल कर उसे शहरो मे पहुंचा दिया जाता है भारत का राज्य उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला इसका उदाहरण है । भले ही यहा योगी सरकार है परन्तु सरकारो के डीले रवैये के कारण आज हर राज्यो मे यह कार्य बढी तेजी के साथ चल रहा है आज विश्व की जनता को खडा होना होगा ओर अपने आसपास के जंगलो को बचाना होगा । मेरे दोस्तो हमे पृथ्वी को बचाना है जंगलो को बचाना होगा । अपनी नदियो को साफ रखना होगा इनको अतिक्रमण से बचाना होगा ताकि किसी देश मे बाढ ना आये अगर समुद्र 🌊 को साफ रखना है तो प्लास्टिक को दुनियाभर से खत्म करना होगा । प्लास्टिक ऐसी चीज है जो नदियो मे नालो मे फंसकर बाढ लाती है प्लास्टिक से समुद्र 🌊 के जीव मर रहे है क्योकि यह धीरे धीरे पानी मे घुलती रहती है ओर यह जीवो मे बीमारिया पैदा कर देती है अ दुनियाभर के लोगो जागो । ओर पृथ्वी को बचाने मे सहयोग करो । तुम्हारा साथ ही नदियो को समुद्र 🌊 को जंगलो को बचा सकता है वर्ना समय रहते ना जागे तो विश्व खत्म हो जायेगा। आज दुनियाभर न जाने रोज कितने जंगलो को खत्म किया जा रहा है ओर दुनिया आबादी बढ रही है ओर जंगल खत्म हो रहे है दुनियाभर की सरकारे आज परमाणु हथियार बनाने की होड मे शामिल है इसका कारण एक दूसरे देश पर विश्वास न होना भी एक बडी समस्या है इसलिए दुनिया मे हथियार बनाने ओर एक दूसरे को मिटाने होड है कोई देश अपनी सुरक्षा के लिए तो कोई साम्राज्यवाद की भुख मे हथियार बना रहा है इन हथियारो से धरती बंजर बनती जा रही है ओर अनाज उगाने की भूमि कम होती जा रही है युद्ध से शहर खत्म हो रहे है ओर फिर जंगलो को काटकर शहर 🌆 बसाए जायेगे ओर हमारा पर्यावरण संतुलन का सपना सपना ही रह जायेगा ।
जागो 🌏 वालो ।