आज शिक्षक दिवस है पुरी दुनिया मे यह मनाया जा रहा है आज हमारे गुरु के सम्मान का दिन है क्योकि इन्होंने ही हमे सही राह दिखाई है जीवन जीने की कला ओर ज्ञान प्रदान किया है परन्तु आज के समय मे शिक्षा व्यापार बन चुकी है नेता लोग आज बडे बडे कालेज खोल रहे है जिनकी फीस आम आदमी नही भर सकता है । इन लोगो ने अपना काला पैसा सफेद करने के लिए कालेज खोलने शुरु कर दिए है इन कालेज की फीस बहुत ज्यादा है अब सरकारी कालेज बहुत कम है परन्तु प्राइवेट कालेज शहरो ओर गांव मे भरे पडे है इनमे गरीब का बच्चा नही पड सकता वह तो सरकारी स्कूल मे ही पड सकता है क्योकि इनकी फीस बहुत ज्यादा है आज के समय मे शिक्षक हो या नेता बस पैसा ज्यादा मिलना चाहिए। इस देश चाणक्य पैदा बडे बडो को धूल चटाई है शिक्षा के क्षेत्र मे बडे बडे ज्ञानी उनके आगे टीक ना सके वो ऐसे शिक्षक थे जिन्होंने कभी एक रुपया तक कभी गुरुकुल से नही लिया ओर सबको मुक्त शिक्षा देते थे आज तो शिक्षक क्या कालेज क्या इंस्टीट्यूट क्या सभी शिक्षा का व्यापार कर रहे है सरकार सब कुछ फ्री कर सकती है परन्तु शिक्षा फ्री नही करेगी अनाज फ्री दे सकती है पर शिक्षा फ्री नही देगी क्योकि गरीब का बच्चा अगर पड लिख गया तो इनके यहा मजदूरी कौन करेगा । एक सरकारी मास्टर को एक लाख रुपए महीना सरकार दे रही है अगर एक स्कूल मे पांच सरकारी मास्टर है तो पांच लाख रुपए सरकार के खर्च हुए । पर सरकारी स्कूलो को मार्डन बनाने के लिए सरकार के पास बजट नही है अगर एक सरकारी मास्टर को पचास हजार रुपए महीना भी दिये जाए तो भी उसका खर्च बडे आराम से चल सकता है सरकार फ्री राशन ना देकर शिक्षा फ्री करे तभी भारत शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढ़ेगा ओर जनता का सरकार के प्रति संविधान के प्रति लोगो का विश्वास बढेगा
जय हिंद जय भारत।