नशा जवानी का हो या शराब का दोनो ही खतरनाक है एक भयंकर भूकंप है ये बसे बशाये घरो को गिरा देता है अगर नशा जवानी का हो तो बेवफाई करता है अगर नशा शराब का हो तो अच्छे अच्छो को भिकारी बना देता है ऐसा ही एक वाक्य हुआ कुछ साल पहले । बात उस समय की है जब उसके पास दो सौ बीघा जमीन थी शादी हो गई बच्चे हो गये दो लडके एक लडकी परन्तु समय बदला ओर बाप ने शराब पीने का शोक पाल लिया शराब का शोक लगा तो जारी का भी नशा छा गया तीन बच्चे फिर भी शभ्ल न सका ओर नम्बर आया जमीन बेचने का पत्नी से कहने लगा कि पैसे दो नही तो जमीन बेच दूंगा। एक दिन उसने कुछ जमीन बेच दी ओर कुछ दिन के बाद वह पैैसा भी समाप्त हो गया फिर उसने ओर जमीन बेच दी ओर पैसा आया शराब ओर जारी मे वही कहा तक ठहरता । इसी तरह उसने अपनी सारी जमीन बेच दी । ओर अंत मे कुछ नही बचा । आज सारा परिवार बिखरा हुआ है बाप अपने गांव से हरियाणा मे पत्नि को लेकर चला गया आज वही किसी जमींदार के यहा गोबर उठाने का कार्य करते है बच्चे मामा के यहा रहे ओर बडे हो गये बडा बेटा नशा करने लगा था जैसे तैसे उसकी शादी हुई परन्तु पत्नी एक महीना रही ओर छोड़कर चली गई नशे के कारण छोटा बेटा कही बाहर रहता है उसकी शादी हो गई वह कही बाहर रहता है बेटी की मामा ने कर दी । अब दोस्तो देखा आपने सारा परिवार बिखर चुका है मां बाप की गलती बच्चो तक को भुगतनि पडती है नशा आज ही छोड़िए ओर अपने परिवार को सुरक्षित रखिए। यह आपकी जिम्मेदारी है ।