हनीमून डेस्टिनेशन...यानि...जीवन के सबसे सुखद पलों का खुशनुमा अहसास...रोमांस एवं प्यार से सराबोर कुछ अन्तरंग लम्हों को ताउम्र सहेजने हेतु हर नव-विवाहित युगल की बेशकीमती सौगात...मोहब्बत की खुशबू से लबरेज़ अपने हमसफ़र के साथ जनम-जनम के लिए बंधे डोर को मजबूत करने एवं एक ख़ूबसूरत रिश्ता बनाने का सुनहरा अवसर...कभी-कभी मेरे दिल में ख़याल आता है, वादा कर ले साजना, सूरज हुआ मद्धम, झिलमिल सितारों का आँगन होगा, तुम्हीं देखो ना ये क्या हो गया, दिल ढूंढ़ता है फिर वही, तू इस तरह से मेरी ज़िन्दगी में शामिल है, प्यार हुआ इकरार हुआ है, दिल बेकरार था दिल बेकरार है.....जैसे अनगिनत फ़िल्मी गीतों को गुनगुनाता आपका दिल हनीमून में सहज ही मचल उठता है| जब इतनी खास-खास बातें हैं हनीमून में फिर इसको मनाने का स्थल भी निश्चित रूप से बहुत खास होना चाहिए...बेहद रोमांटिक| वैसे तो, रोमांटिक स्थलों की पूरे विश्व में भरमार है, लेकिन अपना देश भी इस मामले में किसी भी अन्य देश से तनिक भी पीछे नहीं| हर युगल की पसंद के अनुसार यहाँ भी कलरव करतीं नदिओं एवं पहाड़ों से घिरी सुरम्य-शांत-हरी-भरी दिलकश वादियाँ, झील-झरनों की झनकार, समंदर की सतरंगी लहरों का संसार, वन्य-लोक की रोमांचमय बहार, धुंध भरे काले बादलों की मल्हार और बहुरंगी प्रकृति के अनोखे पड़ावों की स्वछन्द एवं स्नेहिल पुकार से युक्त एक से बढकर एक स्थलों की बेशुमार फ़ेहरिस्त है, जिसमें कुछ स्थल यादगार हनीमून की दृष्टि से बेहद खास हैं यानि आपका मनपसंद हनीमून डेस्टिनेशन.....मसलन....पहाड़ों की रानी मसूरी, सुव्यवस्थित एवं सुन्दर शिमला, मनमोहक मनाली, पृथ्वी का स्वर्ग श्रीनगर-गुलमर्ग-पहलगाम, सुरम्य वादियों से ओत-प्रोत अत्यंत रमणीक ऊंटी, कूर्ग, दार्जीलिंग, डलहौजी, नैनीताल, माउंट आबू, कोडाईकनाल, तरंगमय सागर तटों तथा बैकवाटर्स का उत्कृष्ट रोमांटिक स्थल गोवा एवं केरल, शांतिमय लक्षद्वीप तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, मोहब्बत की नगरी आगरा या फिर राजसी अहसास को समेटे रोमांसमय उदयपुर, जोधपुर एवं जयपुर....सूची बहुत लम्बी है| वैसे जो भी स्थल आपके अनुकूल हो, वहां भ्रमण की योजना बनाइये और निकल पड़िए अपने हमसफ़र के साथ अपने प्रेम की डगरिया.......