हरिद्वार रेलवे
स्टेशन के बिल्कुल समीप ही अवस्थित है माया देवी मंदिर | यह पावन स्थल मां शक्ति
(देवी दुर्गा) के दिव्य
चमत्कारिक 52 शक्तिपीठों में से एक है, जहां हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी माया विराजमान
हैं | लगभग 11वीं शताब्दी
पुराने इस मंदिर के बारे में यह प्रचलित मान्यता है कि यहाँ देवी सती का ह्रदय एवं
नाभि गिरा था | इस अर्धकुंभ मेले में अगर आप हरिद्वार पावन स्नान हेतु जा रहे हैं
तो हर की पैड़ी पर मां गंगा की आरती, मंशा देवी तथा चंडी देवी के साथ मां माया देवी
के भी दर्शन अवश्य करियेगा, निश्चय ही आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी !!! जय माता दी
!!!