संसार में बहुत सारे ऐसे स्थल हैं जो स्वर्ग सरीखे लेकिन अति रहस्यमय और
आश्चर्यजनक हैं| ऐसे ही स्थलों में शुमार है रहस्यमय देश चीन के यून्नान प्रांत के झंगजियाजी क्षेत्र में स्थित तियांजी माउंटेन| मार्बल
के पत्थरों वाला तियांजी माउंटेन ऐसा स्थल है जहां बादलों का बसेरा है| वास्तव में आस-पास मौजूद
जंगल और हरी-भरी झाड़ियों के सौन्दर्य के बीच पहाड़-बादलों के मिलन से यहाँ साक्षात्
स्वर्ग सा नज़ारा दिखाई देता है| लोकप्रिय जनमान्यता है कि काफी पहले चीन के एक सफल
किसान रहे जियांग डाकुन ने इस चोटी का नाम तियांजी रखा था, जिसका अर्थ है “स्वर्ग
का बच्चा या स्वर्ग का टुकड़ा”| ज्ञातव्य है कि यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल
घोषित बादलों के जमघट के बीचोबीच जंगलों के मध्य हरी-भरी झाड़ियों से लिपटे बेहद ऊंचे
पहाड़ों वाले इस अनोखे एवं रहस्यमय स्थल को देखने हर वर्ष विश्व भर से बड़ी संख्या
में लोग यहाँ पहुंचते हैं जहां पहाड़ों के बीच आवागमन हेतु
रोप-वे भी बना हुआ है।